Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Qualcomm पेश करेगा नया चिपसेट, Apple के नए एम- सीरीज प्रोसेसर से होगा मुकाबला

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 09:53 AM (IST)

    चिपसेट मेकर कंपनी क्वालकम मार्केट में एक नया चिपसेट पेश करने की तैयारियों में है। कंपनी का नया चिपसेट आईफोन मेकर कंपनी एप्पल की अपकमिंग एम- सीरीज प्रोसेसर (Apples upcoming M-series processors) को प्रतिस्पर्धा देते हुए लाया जा रहा है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Qualcomm will soon introduce new chipset, Photo Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चिपसेट मेकर कंपनी Qualcomm बहुत जल्द एक नया चिपसेट पेश करने जा रहा है। खास बात ये है कि Qualcomm का नया चिपसेट प्रीमियम कंपनी एप्पल की अपकमिंग एम- सीरीज प्रोसेसर (Apple's upcoming M-series processors) को प्रतिस्पर्धा देते हुए लाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Qualcomm के नए चिपसेट को 'Hamoa' कोड नाम दिया गया है, जबकि यह "Snapdragon 8cx Gen4" के नाम से मार्केट में पेश किया जाएगा। यह दावा Gizmochina की एक रिपोर्ट में किया गया है।

    दरअसल चिपसेट मेकर कंपनी Qualcomm वर्तमान में बहुत से चिपसेट पर काम कर रही है। इनमें से कंपनी के सबसे बेहतर चिपसेट में 8 परफोर्मेंस कोर्स हो सकते हैं। बता दें 12-core SoC के बारे में सबसे पहले जानकारी एक टिपस्टर Kuba Wojciechowski के हवाले से दी गई थी, जिसके मुताबिक अब सिलिकॉन मोनिकर Snapdragon 8cx Gen 4 बताया जा रहा है।

    हालांकि नए चिपसेट में क्वॉलकॉम के ओरियन कोर दिए जाएंगे या नहीं इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है।

    कंपनी नए ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट पर नहीं कर रही काम

    रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल कंपनी नए ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) पर काम नहीं कर रही, क्योंकिSnapdragon 8cx Gen 4 को Adreno 740 ग्राफिक प्रोसेसिंग के साथ ही पेश किया जाएगा।

    बीते साल नवबंर में ही कंपनी की ओर से जानकारी दी गई थी कि कंपनी next-gen ARM-based SoC पर काम करने की योजना में है, जिसे आईफोन मेकर कंपनी के एम- सीरीज प्रोसेसर को प्रतिस्पर्धा देने के लिए पेश किया जाएगा। कंपनी ARM-based SoC को विंडोस पीसी के लिए परफोर्मेंस बेंचमार्क सेट करने के लिए डिजाइन करेगी।

    ये भी पढ़ेंः

    वियरेबल सेगमेंट में लीडर है Fire-Boltt, किफायती कीमत में हाई क्वालिटी स्मार्टवॉच की कमी को कर रहा है पूरा

    Best Smartphones Under 35,000: ये हैं इस रेंज के लाजवाब फीचर्स वाले स्मार्टफोन, जानिए इनके फीचर्स और कीमत