Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Qualcomm ने लैपटॉप के लिए लॉन्च किया Snapdragon X Plus प्रोसेसर, दमदार परफॉर्मेंस के साथ मिलेगी AI की ताकत

    Updated: Thu, 09 May 2024 04:00 PM (IST)

    दिग्गज टेक निर्माता कंपनी Qualcomm ने लैपटॉप के लिए एंट्री लेवल चिप लॉन्च किया है। कंपनी का यह प्रोसेसर Snapdragon X Plus नाम से पेश किया गया है। इस प्रोसेसर में 10-कोर Oryon CPU दिया है जिसकी टॉप स्पीड 3.4 GHz पर क्लॉक की गई है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप की परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने के साथ बैटरी लाइफ भी बेहतर करता है।

    Hero Image
    AI की ताकत के साथ लॉन्च हुआ Snapdragon X Plus चिप (फोटो - Qualcomm)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Qualcomm ने लैपटॉप के लिए अपना लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon X Plus पेश कर दिया है। क्वालकॉम के इस चिपसेट को लेकर काफी पहले से खबरें सामने आ रही थी। कंपनी इससे पहले लैपटॉप के लिए Snapdragon X Elite प्रोसेसर लॉन्च कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Snapdragon X Plus चिप में 10-कोर Oryon CPU है, जिसकी स्पीड 3.4 GHz पर क्लॉक की गई है। इसके साथ ही यह 64GB तक रैम के साथ 135 GB/s बैंडविर्थ सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह चिपसेट 45 TOPS NPU सपोर्ट करता है। Qualcomm का दावा है कि यह लैपटॉप के लिए दुनिया का सबसे फास्ट NPU है। यह चिप लैपटॉप की परफॉर्मेंस इम्प्रूव करने के साथ-साथ बैटरी लाइट को बेहतर करने के साथ ऑन-डिवाइस एआई कैपेबिलिटीज भी बेहतर करता है।

    Snapdragon X Plus ऑफर करेगा On-Device AI कैपेबिलिटीज

    Qualcomm ने बताया कि कई सारे ऐप्स Snapdragon X Plus को सपोर्ट करती हैं। इनमें Visual Studio Code (कोड जेनरेटर), Audacity (म्युजिक जेनरेटर), OBS Studio (लाइव कैप्शन) के साथ सभी ऑन-डिवाइस एआई फीचर हैं, जो फंशनैलिटी को इन्हेंस करेंगे।

    Snapdragon X Plus: कैसी होगी परफॉर्मेंस

    Snapdragon X Plus प्रोसेसर के साथ आने वाले लैपटॉप इस साल के मध्य तक लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह अपने कॉम्पेटीटर्स के मुकाबले X Plus चिप 37 प्रतिशत फास्त होगा। इसके साथ ही 54 प्रतिशत कम पावर यूज करेगा। यह चिप LPDDR5x मैमोरी, 42MB कैशे सपोर्ट के साथ आता है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है।

    यह भी पढ़ें: Chakshu portal: ठगी का शिकार हो रही थी लड़की, समय रहते लगी भनक! DOT के खड़े हुए कान तो तुरंत ले लिया एक्शन

    Snapdragon X Plus प्रोसेसर एक साथ तीन 4K HDR एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और एडवांस ISP कैमरा और इमर्सिव लॉसलैस ऑडियो सपोर्ट करता है।

    यह चिप 10 कोर, 42 MB की कैशे, 3.4GHz मैक्सिमम फ्रीक्वेंसी,और 45 TOPS NPU ऑफर करता है, जो Qualcomm का एंट्री लेवल चिप है। यह प्रोसेसर LPDDR5x मैमोरी और 3.8 teraflop के साथ Adreno GPU के साथ इंटीग्रेटेड है।

    यह भी पढ़ें: क्या आप भी फोन के कवर में रखते हैं नोट या कार्ड? दोबारा न करें ये गलती हो सकता है खतरनाक