Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स कर रहे हैं 24 घंटे आपकी निगरानी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 10:33 AM (IST)

    एक नई रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक इंस्टाग्राम और थ्रेड्स जैसे ऐप्स उपयोगकर्ताओं को 24 घंटे ट्रैक कर रहे हैं। ये ऐप्स नाम मोबाइल नंबर और होम एड्रेस सहित संवेदनशील डेटा एकत्र करते हैं। यूट्यूब अमेजन और लिंक्डइन भी इस सूची में शामिल हैं। अपनी गोपनीयता की रक्षा के लिए लोकेशन एक्सेस को सीमित करें और प्रिसिजन लोकेशन ट्रैकिंग को बंद कर दें।

    Hero Image
    फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स कर रहे हैं 24 घंटे आपकी निगरानी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। इस डिवाइस ने हमारे कई काम आसान कर दिए हैं। अलग अलग कामों को करने के लिए आप अपनी पसंद के ऐप्स भी इस डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके डिवाइस में मौजूद ये ऐप्स आपको 24 घंटे ट्रैक कर रहे हैं। जी हां, हाल ही में सामने आई रिसर्च फर्म Apteco की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है जिसने यूजर्स की टेंशन को और ज्यादा बढ़ा दिया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ये ऐप्स आपका सेंसिटिव डेटा तक कलेक्ट कर रहे हैं और इसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स जैसे ऐप्स शामिल हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब, अमेजन समेत ये ऐप्स भी लिस्ट भी

    रिपोर्ट में बताया गया है कि टॉप 10 की लिस्ट में सबसे ऊपर फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स है। इसके बाद लिस्ट में यूट्यूब, अमेजन, अमेजन एलेक्सा, लिंक्डइन और X का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। Apteco ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ये ऐप्स आपका नाम, मोबाइल नंबर और यहां तक कि होम एड्रेस भी कलेक्ट करते हैं। इसके अलावा भी यह ऐप्स आपके फोन से कई तरह का डेटा कलेक्ट कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ऐप्स की नई रैंकिंग ऐपल के प्राइवेसी लेबल 'Data Linked to You' पर बेस्ड है, जिससे यह पता चलता है कि ऐप किस तरह की इन्फर्मेशन इकट्ठा कर रहा है।

    ये डेटा भी कलेक्ट कर रहे ऐप्स

    रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत ये सभी ऐप्स न सिर्फ आपका बेसिक डेटा इकट्ठा कर रहे हैं बल्कि पॉपुलर ऐप्स का लोकेशन डेटा, यूजर कॉन्टेंट, फाइनेंशियल और पेमेंट इन्फर्मेशन भी कलेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा, ये ऐप्स ब्राउजिंग और सर्च हिस्ट्री के साथ शॉपिंग का डेटा भी इकट्ठा कर रहे हैं। बाद में इस जानकारी का यूज आपको टारगेटेड ऐड दिखाने के लिए किया जा रहा है। रिपोर्ट में ऐसा भी कहा गया है कि ये ऐप्स वो डेटा भी कलेक्ट कर रहे हैं जो ऐप के काम करने के लिए जरूरी ही नहीं हैं।

    तो अब कैसे रखें खुद को सेफ?

    ऐसे में खुद को सेफ रखने के लिए आप कुछ प्राइवेसी सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं जिससे ये ऐप्स आपको 24 घंटे ट्रैक नहीं कर पाएंगे। इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:

    1. सबसे पहले तो ऐसे सभी ऐप्स के लिए लोकेशन ऐक्सेस को Only while using the app' पर चेंज कर दें।
    2. अब फोन में सेटिंग से ही लोकेशन की प्रिसाइज (precise) लोकेशन ट्रैकिंग को भी ऑफ कर दें।
    3. फालतू ऐप्स को कॉन्टैक्ट्स, फोटो और माइक्रोफोन का ऐक्सेस न दें।

    यह भी पढ़ें: क्या है Gmail Unsubscribe Scam? मुश्किल में डाल सकता है एक क्लिक, जानिए कैसे