Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Gmail Unsubscribe Scam? मुश्किल में डाल सकता है एक क्लिक, जानिए कैसे

    आजकल ईमेल इनबॉक्स प्रमोशनल मेल और फर्जी जॉब ऑफर से भर जाता है। हालांकि इससे छुटकारा पाने के लिए ‘अनसब्सक्राइब’ बटन पर क्लिक करना खतरनाक हो सकता है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार कई बार ईमेल में दिखने वाले अनसब्सक्राइब लिंक असली नहीं होते। स्कैमर्स इन लिंक से चेक करते हैं कि आपका ईमेल अकाउंट एक्टिव है या नहीं।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:03 PM (IST)
    Hero Image
    क्या है Gmail Unsubscribe Scam? मुश्किल में डाल सकता है एक क्लिक

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आजकल ईमेल इनबॉक्स आप जितना चाहे खाली कर लें लेकिन ये कुछ ही दिनों में फिर से प्रमोशनल मेल, फीडबैक रिक्वेस्ट, फर्जी जॉब ऑफर और वेबिनार इनवाइट से भर जाता है। ऐसे में हम में से बहुत से लोग अक्सर इससे छुटकारा पाने के लिए ‘अनसब्सक्राइब’ बटन पर क्लिक कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के कहना है कि यह क्लिक आपको मुश्किल में डाल सकता है। जी हां, हाल ही में सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि आजकल Gmail Unsubscribe Scam चल रहा है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, द वॉल स्ट्रीट जर्नल की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कई बार ईमेल में दिखने वाले अनसब्सक्राइब लिंक असली नहीं होते। स्कैमर्स इन लिंक के जरिए यह चेक करते हैं कि आपका ईमेल अकाउंट एक्टिव है या नहीं। ऐसे में आप जैसे ही किसी लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वो जान जाते हैं कि ईमेल आईडी ऑन है और फिर उस पर और स्कैम या स्पैम मेल भेजे जाते हैं।

    कैसे होती है इस स्कैम की शुरुआत?

    कई बार तो साइबर अपराधी एक असली प्रमोशनल मैसेज की नकल करके भी यूजर्स को मेल भेजते हैं। इन मेल के अंदर अनसब्सक्राइब बटन के अंदर लिंक छिपे होते हैं, जहां क्लिक करने के बाद ये आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करते हैं या फिर आपको फिशिंग साइट्स पर रीडायरेक्ट कर देते हैं। कुछ मामलों में तो Unscubscribe कंफर्म करने लिए आपसे लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करने के लिए भी कहा जाता है, जिससे ऐसा करने पर आप किसी बड़ी मुश्किल में भी फंस सकते हैं।

    DNSFilter के डेटा के अनुसार के मुताबिक हर 644 अनसब्सक्राइब लिंक में से एक लिंक किसी खतरनाक वेबसाइट पर ले जा सकता है। ऐसे में आप कैसे इन ‘फर्जी अनसब्सक्राइब लिंक’ से बच सकते हैं चलिए जानें...

    कैसे बचें ‘फर्जी अनसब्सक्राइब लिंक’ से?

    • साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि अनजान ईमेल भेजने वालों के किसी भी ‘अनसब्सक्राइब’ लिंक पर क्लिक न करें।
    • ऐसे मेल स्कैम से बचने के लिए ईमेल सर्विस का इनबिल्ट अनसब्सक्राइब फीचर इस्तेमाल करें।
    • सस्पीशियस ईमेल मिलने पर इसे स्पैम मार्क करें। इससे ईमेल सर्विस की स्पैम फिल्टरिंग ज्यादा बेहतर होगी।
    • इसके अलावा, टाइम टाइम पर Gmail ऐप और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को अपडेट करें।

    यह भी पढ़ें: Gmail Tricks: प्रमोशनल ई-मेल्स से ऐसे पाएं छुटकारा, नहीं भरेगा इनबॉक्स; आसान हैं तरीके