Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 11 Series के स्मार्टफोन हुए सस्ते, इन मॉडल्स पर मिल रही भारी छूट

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2022 02:18 PM (IST)

    Xiaomi ने भारत में अपने कुछ स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। ये कटौती इसके आधाकारिक बेवसाइट पर दिख रही है। इसमें कई स्मार्टफोन्स हैं जिसमें Redmi Note 11 Series भी शामिल है। आज हम इस सीरीज की बात करेंगे। तो आइये जानते हैं कितनी कम हुई इसकी कीमत...

    Hero Image
    Xiaomi reduce the price of Redmi note 11 series in India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi ने भारत में अपनी Redmi note 11 सीरीज की कीमतों में कटौती की है। इस सीरीज में Redmi Note 11 Pro Plus, Redmi Note 11S और Redmi Note 11 स्मार्टफोन्स शामिल हैं। Xiaomi की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट से पता चला है कि फोन की कीमतों कमी आई है। नई लिस्टिंग में तीनों फोन की कीमतों में 2,000 रुपये तक की कमी की गई है। भारत में Redmi Note 11 Pro Plus की कीमत अब 19,999 रुपये से शुरू हो रही है, जबकि Redmi Note 11S की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये और Redmi Note 11 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिल रहे ये बैंक डिस्काउंट और आफर्स

    अगर आप इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको Redmi Note 11 pro plus पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और Redmi Note 11 पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है।

    इसके अलावा इन तीनों स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज ऑफर्स पर खरीदने पर कस्टमर्स को 16,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि यह आपके पुराने फोन्स की स्थिति पर निर्भर करता है कि आपको कितना एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- कहीं नकली तो नहीं है आपका iPhone? इन आसान तरीकों से लगाएं पता

    Redmi Note 11 सीरीज की कीमत

    रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है, जिसे पहले 20,999 रुपये पर लिस्ट किया गया था, जबकि इसके 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये और 22,999 रुपये रखी गई है, जो पहले क्रमशः 22,999 रुपये और 24,999 रुपये थी।

    Redmi Note 11S की बात करें तों इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये, 128GB की कीमत 17,499 और 8GB रैम+128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। इसके 64GB की कीमत पहले 16,499 रुपये और 8GB रैम+128GB मॉडल की कीमत पहले 18,499 रुपये थी।

    वही Redmi Note 11 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत अब 12,999 रुपये है, जो पहले 13,499 रुपये में मिलता था। जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है , जिसे पहले 13,999 रुपये में खरीदा जा रहा था। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है, जो पहले 14,999 रुपये में ही मिल रहा था।

    यह भी पढ़ें- iPhone यूजर्स को WhatsApp वीडियो कॉल में मिल रही ये सुविधा, जानें क्या होगा फायदा