पोर्न के शिकार हुए हैं तो Pornhub लाया ‘ऑनलाइन शिकायत फार्म’
व्यस्क सामग्री मुहैया कराने वाले सबसे बड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक Pornhubअब अपने वेबसाइट पर पोर्न का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए एक कदम उठा रही है। विश्व के बड़े पोर्न साइट्स में से एक पोर्नहब, उन लोगों के लिए सबमिशन फार्म लेकर आया है जिनकी अनुमति के
व्यस्क सामग्री मुहैया कराने वाले सबसे बड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक Pornhubअब अपने वेबसाइट पर पोर्न का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए एक कदम उठा रही है। विश्व के बड़े पोर्न साइट्स में से एक पोर्नहब, उन लोगों के लिए सबमिशन फार्म लेकर आया है जिनकी अनुमति के बिना ही इमेज या वीडियोज को ऑनलाइन पोस्ट कर दिया जाता है।
पोर्न साइट्स के क्षेत्र में बढ़ रही स्मार्टफोन यूजर्स की ट्रैफिक
अब PornHub, विश्व के बड़े और फ्री पोर्नोग्राफिक साइट्स में से एक है और इसने नये फीचर को लांच किया है ताकि घृणित कामों को रोका और खत्म किया जाए। साइट ने यह घोषणा भी किया है कि यह उन सबों के लिए ऑनलाइन सबमिशन फार्म उपलब्ध कराएगी, जिनकी अनुमति के बिना ही वीडियोज अपलोड किए गए हैं।
Pornhub के वाइस प्रेसिडेंट, कोरे प्राइस ने कहा, ‘हम अपने कम्युनिटी को सुरक्षित करना चाहते हैं। हम सभी Pornhub यूजर्स को यह बताना चाहते हैं कि यह नया रिपोर्टिंग प्रोसेस उनके सिक्योरिटी व दिमाग की शांति के लिए लाया गया है।‘
हालांकि PornHub ने revenge porn के लिए मिलने वाले दरख्वास्तों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। यह साइट एक दिन में करीब 60 मिलियन विजिटर्स के ट्रैफिक को लाती है।
Revenge porn का अर्थ है रोमांटिक रिलेशन खत्म होने के बाद जब कोई अपना और अपने साथी का पोर्नोग्राफिक कंटेंट अपलोड करे। सेक्सुअल एक्टिविटी में लिप्त लोगों को दिखाए जाने वाले फिल्म्स या फोटोग्राफ्स इस अपराध के तहत आते हैं।
Pornhub दे रहा 25,000 डॉलर का ‘porn-free’ स्कॉलरशिप
Pornhub ने कहा कि उसे उम्मीद है कि नया फार्म लोगों को revenge porn की पहचान करना और इसके रिमूवल के लिए रिक्वेस्ट आसान बनाएगा। इसके पहले यह काम केवल इमेल के जरिए वेबसाइट से होता था लेकिन नया ऑनलाइन सबमिशन फार्म इस प्रोसेस में गति लाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।