Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Poco X6 5G की पहली सेल हुई लाइव, इतने रुपये में कर सकते हैं खरीदारी

    Updated: Mon, 12 Feb 2024 01:20 PM (IST)

    पोको ने 11 जनवरी को अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Poco X6 Series लॉन्च की थी। इस सीरीज में कंपनी ने Poco X6 5G और Poco X6 Pro 5G को लॉन्च किया था। Poco X6 5G फोन को अब ज्यादा रैम और स्टोरेज के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन को लेकर पहले ही जानकारी दी गई थी कि 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट फरवरी में लाया जाएगा।

    Hero Image
    12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Poco X6 5G को सस्ते में खरीदने का मिल रहा मौका

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको ने 11 जनवरी को अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Poco X6 Series लॉन्च की थी। इस सीरीज में कंपनी ने Poco X6 5G और Poco X6 Pro 5G को लॉन्च किया था।

    Poco X6 5G फोन को अब ज्यादा रैम और स्टोरेज के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है।

    लॉन्चिंग के दौरान ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट खरीदारी के लिए फरवरी में पेश होगा। इसी कड़ी में इस फोन की पहली सेल लाइव हो चुकी है।

    कहां से खरीदें Poco X6 5G

    Poco X6 5G की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से की जा सकती है। फोन को 23,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

    हालांकि, पहली सेल में फोन को बैंक डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। बता दें, इस फोन को अब तीन वेरिएंट 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB में खरीदा जा सकता है।

    इन बैंक कार्ड्स के साथ कर सकते हैं बचत

    अगर आप SBI, ICICI, Axis Bank या फिर HDFC Bank कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो पोको के इस वेरिएंट पर 3000 रुपये की बचत कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की खरीदारी पर बैंक ऑफर्स में इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराना फोन देकर नए पर करें एक्स्ट्रा बचत

    अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है जिसके बदले नए की खरीदारी करना चाहते हैं तो एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज बोनस का फायदा लिया जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः मूवी देखने का मजा होगा अब दोगुना, बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस के साथ आ रहा Motorola का नया Smartphone

    Poco X6 5G के स्पेसिफिकेशन

    • Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर
    • 8GB/12GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज
    • 6.67 इंच डिस्प्ले
    • 64MP + 8MP + 2MP बैक औऱ 16MP फ्रंट कैमरा
    • 5100mAh बैटरी
    • Android 13 MIUI 14 एंड्रॉइड सिस्टम