Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone Under 35000: पावरफुल परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के साथ आते हैं ये फोन, iQOO और Redmi सहित शामिल ये नाम

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 07:30 PM (IST)

    Best Phone Under 35000 यदि आप मिड रेंज सेगमेंट में नया फोन लेने की सोच रहे हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किसे खरीदा जाए तो इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे फोन लेकर आए हैं। जो पावरफुल परफॉर्मेंस और गजब के स्पेसिफिकेशन्स के साथ ऑफर किए जाते हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    35000 रुपये से कम की कीमत आते हैं ये फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बजट सेगमेंट में कोई नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन कन्फ्यूजन के चक्कर में डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि किसे खरीदा जाए, तो हम इस लेख में कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। जो 35000 रुपये से कम की कीमत में पावरफुल परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के साथ पेश किए जाते हैं। इनमें iQOO और Redmi सहित कई ब्रांड्स के फोन शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord 3 5G

    प्रोसेसर- Mediatek Dimensity 9000

    कैमरा- 50MP+8MP+2MP

    बैटरी- 5000 mAh

    रैम/स्टोरेज- 8GB+128GB,16GB+256GB

    कीमत- 28,999 रुपये से शुरू

    Poco F5 5G

    प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2

    कैमरा- 64MP (OIS) + 8MP + 2MP

    बैटरी- 5000 mAh

    रैम/स्टोरेज- 12GB+256GB

    कीमत- 32,999 रुपये से शुरू

    Redmi Note 13 Pro+ 5G

    प्रोसेसर- Mediatek Dimensity 7200 Ultra

    कैमरा- 200MP+8MP+2MP

    बैटरी- 5000 mAh

    रैम/स्टोरेज- 8GB+256GB, 12GB+256GB ,8GB+512GB, 12GB+512GB 16GB+512GB

    कीमत- 33,999 रुपये से शुरू

    iQOO Neo 7 Pro 5G

    प्रोसेसर- Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1

    कैमरा- 50MP+8MP+2MP

    बैटरी- 5000 mAh

    रैम/स्टोरेज- 8GB+12GB, 12GB+256GB

    कीमत- 33,999 रुपये से शुरू

    ये भी पढ़ें- अगर आप भी हमेशा ऑन रखते हैं ब्लूटूथ तो हो जाएं सतर्क, Bluebugging से हैक हो सकता है फोन