Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poco X5 5G: जल्द दस्तक देगा पोको का ये धांसू स्मार्टफोन, 20000 से भी कम होगी कीमत

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 04:13 PM (IST)

    Poco X5 5G 14 मार्च को भारतीय बाजार में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है। पोको ने ट्विटर पर एक वीडियो टीज़र के माध्यम से फोन के लॉन्च की तारीख और समय की पुष्टि की है।

    Hero Image
    Poco X5 5G India Launch फाइल फोटो- जागरण

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. भारतीय बाजार में पिछले महीने POCO X5 Pro 5G लॉन्च करने के बाद, POCO India अब देश में वैनिला POCO X5 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आधिकारिक घोषणा के अनुसार, POCO X5 5G भारतीय बाजार में 14 मार्च को लॉन्च होगा। कंपनी POCO X5 5G इंडिया लॉन्च की तारीख की घोषणा अपने सोशल मीडिया चैनल पर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    POCO X5 Pro 5G इन कलर ऑप्शन में होगा लॉन्च

    दूसरे सभी POCO स्मार्टफोन्स की तरह, POCO X5 को भारतीय बाजार में सिर्फ फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। POCO, POCO X5 5G की मार्केटिंग 5G ऑल स्टार के रूप में कर रहा है। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में POCO X5 5G के कलर ऑप्शन को भी दिखाया गया है। टीजर के अनुसार, POCO X5 5G भारतीय बाजार में ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।

    POCO X5 Pro 5G की कीमत

    POCO India ने हाल ही में खुलासा किया था कि आगामी POCO X5 5G की कीमत बाजार में 20,000 रुपये से कम होगी। इससे पता चलता है कि POCO X5 5G देश में ब्रांड का सबसे सस्ता X-सीरीज स्मार्टफोन हो सकता है। आपको याद दिला दें कि POCO X5 को पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में POCO X5 Pro के साथ लॉन्च किया गया था।

    POCO X5 Pro 5G की खासियत

    POCO X5 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन, 1200nits पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और एड्रेनो 619 जीपीयू से लैस है। यह 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

    POCO X5 Pro 5G के फीचर्स

    POCO X5 5G ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो सेंसर और एक एलईडी फ्लैश शामिल है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है है। नए X-सीरीज़ स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी यूनिट और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। प्राइवेसी के लिए इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।