Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन 28 मार्च को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया ऐलान, यहां जानें डिटेल

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 24 Mar 2022 07:12 AM (IST)

    Poco का नया स्मार्टफोन Poco X4 Pro 5G भारत में दस्तक देने को तैयार है। फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले फोन की डिटेल लीक हो गई है। जिसके मुताबिक फोन को 64MP मेन कैमरा सेंसर के साथ पेश किया जाएगा।

    Hero Image
    फोटो क्रेडिट - Poco X4 Pro 5G File photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। पोको एक्स4 प्रो 5जी (POCO X4 Pro 5G) स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का ऐलान हो गया है। फोन की लॉन्चिंग डेट की जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीजर जारी करके दी है। POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन 64MP सेंसर के साथ आएगा। POCO X4 Pro स्मार्टफोन को 28 मार्च की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन तीन कलर ऑप्शन- लेजर ब्लू, पोको येलो और लेजर ब्लैक में आएगा। Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में 20,000 से लेकर 25,500 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोको एक्स4 प्रो 5जी के संभावित स्पेसिफिकेशंस

    POCO X4 Pro 5G में 6.67 FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर सपोर्ट करेगा। POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। POCO X4 Pro 5G में 8GB रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11-बेस्ड ऑउट ऑफ द बॉक्स MIUI 13 कस्टम स्किन पर काम करेगा। 

    POCO X4 Pro का कैमरा 

    POCO X4 Pro 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस मिलेगा। फ्रंट में 16MP का सेल्फी लेंस दिया गया है। POCO X4 Pro 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा।

    POCO X4 Pro की बैटरी 

    POCO X4 Pro के दिल में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर फोन में 5G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें एक IR ब्लास्टर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें 


    सभी 5G फोन हो जाएंगे कबाड़! सरकार 1 जनवरी 2023 से शुरू करेगी टेस्टिंग

    Jagran Explainer: E-Rupee से देश के ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट की बदल जाएगी सूरत, जानें डिटेल