Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा वाले Poco M6 Pro 5G की पहली सेल आज, यहां जानें कीमत और ऑफर्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 10:26 AM (IST)

    हाल ही में चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने अपने नए फोन Poco M6 Pro 5G को लॉन्च किया है। इस फोन को अगस्त 5 को पेश किया गया है। यह फोन को आज सेल पर जा रहा है। कस्टमर्स इस फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से 10000 रुपये के कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    poco M6 pro 5G की पहली सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में भारत में Poco M6 Pro 5G को लॉन्च किया गया है। इस फोन को आज सेल पर जा रहा है और आप इस फोन को फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं। इस फोन को 10000 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा मिल रहा है। आज यानी 9 अगस्त दोपहर 12 बजे से इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Poco M6 Pro 5G की कीमत

    कीमत की बात करें तो Poco M6 Pro 5G को 10,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है, लेकिन आज दोपहर 12 बजे से इसकी सेल शुरू हो रही है। इसके तहत आप इस डिवाइस को केवल 9,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको इस फोन पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

    Poco M6 Pro के स्पेसिफिकेशंस

    फीचर्स की बात करें तो स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आने वाले POCO M6 Pro 5G में 22.5W इनबॉक्स चार्जर द्वारा समर्थित 5,000mAh की बैटरी है। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.79 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले है।

    POCO M6 Pro 5G में प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन है। इसे फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक रंगों में पेश किया गया है। POCO M6 Pro 5G में IP53 स्प्लैश और धूल प्रतिरोध है।

    Poco M6 Pro 5G का कैमरा

    कैमरे की बात करें तो POCO M6 Pro 5G में एक डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन, विशेष रूप से कम रोशनी वाले बैकग्राउंड में, स्पष्ट तस्वीरें खींचने के लिए मुख्य सेंसर में 4-इन-1 पिक्सेल बिनिंग तकनीक का उपयोग करता है।