Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Poco M6 Pro 5G, फीचर्स कमाल और कीमत 10000 रुपये से कम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 01:14 PM (IST)

    जाने माने स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने अपना किफायती फोन Poco M6 Pro 5G लॉन्च किया। इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 50MP डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन की कीमत 10000 रुपये से कम रखी गई है। इसके अलावा कंपनी इस फोन पर कई बैंक ऑफर्स भी दे रही है। बता दें कि आप इस फोन को फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    Poco ने अपने Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। पोको ने आज भारत में अपना लेटेस्ट M सीरीज फोन लॉन्च किया है, जो भारत के सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन में से एक है। कंपनी ने आज Poco M6 Pro 5G से पर्दा उठा दिया है। बता दें कि भले ही भारत में 15,000 रुपये से अधिक के बाजार में कई 5G फोन उपलब्ध हैं, लेकिन 15,000 रुपये से कम के सेगमेंट में केवल कुछ मुट्ठी भर 5G डिवाइस हैं। ऐसे में इस फोन को लॉन्च कररे कंपनी बाजार में अपनी जगह बनाना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोको M6 प्रो दो वेरिएंट में आता है, बेस वेरिएंट की कीमत 11,000 रुपये से कम है और टॉप-एंड मॉडल की कीमत 13,000 रुपये से कम है। फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। डिवाइस की अन्य प्रमुख स्पेसिफ्केशंस में 6GB तक रैम, 128GB स्टोरेज, 5,000mAh की बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप शामिल हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Poco M6 Pro 5G की कीमत

    Poco M6 Pro 5G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। इसका एक 6GB+128GB मॉडल भी है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। यह डिवाइस फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है और 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री पर उपलब्ध होगा। खरीदार ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।

    Poco M6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

    प्रोसेसर की बात करें तो Poco M6 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर है, जो 4mn प्रोसेस पर आधारित है। इस प्रोसेसर की घोषणा कुछ महीने पहले की गई थी और पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया Redmi 12 5G भारत में इसे पेश करने वाला पहला फोन था। क्वालकॉम के इस नए चिपसेट की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2GHz है और कहा जाता है कि यह अपने पूर्ववर्ती की तुलना में 10% बेहतर CPU परफॉर्मेंस देता है।

    पोको M6 प्रो 5G में फुल एचडी+ स्क्रीन रेजोल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.79 इंच का बड़ा एलसीडी पैनल है। यह 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और 550nits पीक ब्राइटनेस देता है। फोन 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

    Poco M6 Pro 5G का कैमरा

    कैमरे की बात करें तो, फोन में 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का सेकेंडरी स्नैपर है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। M6 Pro 5G में 5,000mAh की बैटरी है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अन्य फीचर में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, IP53 रेटिंग और IR ब्लास्टर शामिल हैं।