Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7,550mAh बैटरी वाले दमदार फोन की सेल शुरू, खरीदने से पहले देख लें ऑफर

    पोको ने हाल ही में पोको F7 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसकी आज से सेल शुरू हो गई है। इस फोन पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स भी मिल रहे हैं। इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट और 7550mAh की बैटरी है। कैमरे की बात करें तो सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल और पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। यह फोन कई AI फीचर्स के साथ आता है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 01 Jul 2025 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    7,550mAh बैटरी वाले दमदार फोन की सेल शुरू

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन पोको F7 5G लॉन्च किया था जिसकी आज से सेल शुरू हो गई है। पहली सेल के साथ कंपनी फोन पर कुछ डिस्काउंट ऑफर्स भी दे रही है। बता दें कि डिवाइस में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट देखने को मिल रहा है जिसके साथ 7,550mAh की बैटरी मिलती है। फोन में सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है और 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। चलिए फोन के फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poco F7 5G की कीमत और ऑफर

    कीमत की बात करें तो पोको के F7 5G की भारत में कीमत 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए 31,999 रुपये है। जबकि 12GB + 512GB वैरिएंट का प्राइस 33,999 रुपये है। फोन को आप HDFC, SBI या ICICI बैंक कार्ड के साथ और भी सस्ते में खरीद सकते हैं और 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं, जिससे कीमतें कम होकर 29,999 रुपये और 31,999 रुपये हो जाती हैं।

    इतना ही नहीं फोन पर आप 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी ले सकते हैं। इसके अलावा फर्स्ट सेल बेनिफिट्स में कंपनी 10,000 रुपये की कीमत का एक साल का स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन और एक साल की एक्स्ट्रा वारंटी दे रही है।

    Poco F7 5G के स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में 6.83-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन मिल रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS4.1 स्टोरेज मिलती है।

    डिवाइस में Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 मिल जाता है। फोन में कई AI फीचर्स भी हैं जिसमें AI नोट्स, AI इंटरप्रेटर, AI इमेज एक्सपेंशन जैसे कई AI फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा फोन में गूगल Gemini और सर्किल टू सर्च का फीचर भी मिलता है।

    Poco F7 5G के कैमरा फीचर्स

    फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा मिलता है और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का कैमरा है। डिवाइस को ठंडा रखने के लिए इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए 6,000sq mm वेपर कूलिंग चैंबर दिया गया है।  

    फोन की बैटरी इसे और भी ज्यादा खास बना देती है जिसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग के साथ 7,550mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल रही है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।  

    यह भी पढ़ें: 7550mAh की बड़ी बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ ये नया फोन, 1 जुलाई से होगी सेल; जानें कीमत