7550mAh की बड़ी बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ ये नया फोन, 1 जुलाई से होगी सेल; जानें कीमत
Poco F7 5G भारत में लॉन्च हो गया। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, 50MP Sony IMX882 कैमरा, 6.83-इंच AMOLED डिस्प्ले और HyperOS 2.0 OS है। फोन में 7550mAh की बैटरी दी गई है ये 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 31,999 रुपये रखी गई है। आइए जानत हैं बाकी डिटेल।
Poco F7 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Poco F7 5G भारत और चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में अनवील हो गया है। हैंडसेट में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, 6000mm स्क्वायर वेपर कूलिंग चैंबर है और ये Xiaomi का HyperOS 2.0 रन करता है। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 सेंसर है और 20-मेगापिक्सल सेल्फी स्नैपर है। फोन IP66+IP68+IP69 रेटिंग्स के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस ऑफर करता है। Poco F7 5G के भारतीय वेरिएंट में 7550mAh की बैटरी दी गई है, जबकि ग्लोबल वर्जन में 6500mAh की बैटरी है।
Poco F7 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता
Poco F7 5G की भारत में कीमत 12GB + 256GB ऑप्शन के लिए 31,999 रुपये से शुरू है। वहीं, 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है। हैंडसेट देश में 1 जुलाई से Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये साइबर सिल्वर एडिशन, फ्रॉस्ट व्हाइट और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में बिकेगा।
Poco F7 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Poco F7 5G में 6.83-इंच फुल-HD+ (1280x2772 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। पैनल 2560Hz इंस्टेंटेनियस टच सैंपलिंग रेट, 3840Hz PWM डिमिंग रेट और 3200 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें HDR10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है। हैंडसेट Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
Poco F7 5G Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 पर चलता है और इसे तीन साल के मेजर OS अपग्रेड्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। ये कई AI फीचर्स सपोर्ट करता है, जैसे Google Gemini और सर्किल टू सर्च। साथ ही इसमें AI नोट्स, AI इंटरप्रेटर, AI इमेज एन्हांसमेंट और AI इमेज एक्सपांशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
फोटोग्राफी के लिए Poco F7 5G में 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 20-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में 3D IceLoop सिस्टम है, जिसमें AI-बेस्ड टेम्परेचर कंट्रोल और 6000mm स्क्वायर वेपर कूलिंग चैंबर हिट डिसिपेशन के लिए है। ये WildBoost Optimisation 3.0 को सपोर्ट करता है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करता है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर सिस्टम भी है।
Poco F7 5G के इंडियन वेरिएंट में 7550mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। हैंडसेट IP66+IP68+IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग्स ऑफर करता है। इसमें एल्युमिनियम मिडल फ्रेम और ग्लास बैक पैनल है। फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसका मेजरमेंट 7.98mm है और वजन 222 ग्राम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।