Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poco F7 5G की लॉन्च डेट कंफर्म, 7550mAh बैटरी समेत मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 11:20 AM (IST)

    पोको भारत में 24 जून को अपना नया फोन Poco F7 5G लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन में डुअल-टोन डिजाइन और 50MP का कैमरा होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर और 7550mAh की बैटरी होगी जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में 6.83-इंच का AMOLED डिस्प्ले और IP68 रेटिंग भी मिलेगी।

    Hero Image
    पोको भारत में 24 जून को अपना नया फोन, Poco F7 5G लॉन्च करने जा रहा है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको जल्द ही भारत में अपना एक और नया फोन Poco F7 5G लॉन्च करने जा रहा है जिसकी कंपनी ने लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। कंपनी इस नए हैंडसेट को 24 जून को शाम 5:30 बजे IST भारत में लॉन्च करेगी। इसके साथ ही फोन ग्लोबल मार्केट में भी अपनी शुरुआत करेगा। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हाल ही में एक पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। चलिए इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलेगा डुअल-टोन डिजाइन

    कंपनी ने फोन को लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है और प्रमोशनल टीजर से फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है। फोन को ब्लैक और सिल्वर डुअल-टोन फिनिश में टीज किया गया है, जिसके पीछे लिमिटेड एडिशन लिखा है, जो दिखाता है। डिजाइन के हिसाब से डिवाइस में दो सेंसर के साथ एक वर्टिकली अलाइन्ड एलिप्टिकल कैमरा आइलैंड मिलेगा।

    50MP का कैमरा और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर

    कैमरा मॉड्यूल के बगल में एक एलईडी फ्लैश दिखाई दे रही है। कैमरा सेटअप पर करीब से नजर डालने पर पता चलता है कि प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है जो Sony IMX882 होगा। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन का सपोर्ट भी मिलने वाला है। फोन में 20MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। रियर पैनल पर स्नैपड्रैगन लोगो लगा है जो कंफर्म कर देता है कि डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस होगा।

    7,550mAh की बड़ी बैटरी

    रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फोन स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 से लैस हो सकता है। फोन में सबसे खास इसकी 7,550mAh की बड़ी बैटरी होने वाली है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में 6.83-इंच का AMOLED पैनल होगा। बिल्ड में एल्युमिनियम मिड-फ्रेम और वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग होगी।

    Poco F7 5G की संभावित कीमत

    कीमत की बात करें तो भारत में Poco F7 5G की कीमत लगभग 30,000 होने की उम्मीद है, जो इसे मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एक शानदार ऑप्शन बना देगा। हालांकि फोन की उपलब्धता और लॉन्च ऑफर के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी फोन से जुड़े और भी कई अपडेट शेयर कर सकती है।

    यह भी पढ़ें : 7550mAh बैटरी के साथ जल्द लॉन्च होगा Poco F7, कीमत होगी सिर्फ इतनी!