शाओमी दिवाली सेल: Poco F1 को 1 रुपये में खरीदने का मौका, इस तरह उठाएं लाभ
शाओमी के प्रोडक्टस जैसे स्मार्टफोन्स, टीवी, एसेसरीज आदि पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी ने Diwali with Mi Sale आयोजित की है। यह सेल 25 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान शाओमी के प्रोडक्टस जैसे स्मार्टफोन्स, टीवी, एसेसरीज आदि पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। शाओमी अपने प्रोडक्टस को 1 रुपये में भी उपलब्ध करा रही है। इसके तहत पहला प्रोडक्ट Poco F1 है। इसे फ्लैश सेल में 1 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 20,999 रुपये है। इसके अलावा Redmi Note 5 Pro को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, 43 इंच Mi LED Smart TV 4A को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Poco F1 को 1 रुपये में खरीदने का मौका:
- इसके लिए ग्राहकों को Mi.com/in पर अपना मी अकाउंट लॉगइन करना होगा। अगर आपका शाओमी का अकाउंट नहीं है तो आपक साइन अप कर लें।
- ध्यान रहे कि आपको 4 बजे से पहले लॉगइन करना होगा। कयोंकि यह सेल शाम 4 बजे ही शुरू होगी।
- फोन को कार्ट में एड करने के बाद आपको ट्रांजेक्शन पूरा करना होगा।
- ट्रांजेक्शन जल्दी पूरा करने के लिए आप Mi.com/in पर पहले ही अपनी कार्ड डिटेल्स सेव करके रख लें।
इसके अलावा पेटीएम की महाकैशबैक सेल एक बार फिर शुरू हो चुकी है। यह सेल 25 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान एप्पल, वीवो, गूगल, लेनोवो समेत कई ब्रांड के स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा।
पेटीएम महाकैशबैक सेल:
iPhone XS: इस फोन को 10,000 रुपये के कैशबैक ऑफर के साथ उपलब्ध कराया गया है। कैशबैक के बाद इसे 88,997 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy Note 9: इस फोन को 67,900 रुपये के बजाय 61,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है।
इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें:
Oppo R15x हुआ लॉन्च, 6 जीबी रैम और ड्यूल रियर कैमरा से है लैस
पेटीएम महा कैशबैक सेल: गूगल, एप्पल और वीवो के स्मार्टफोन्स पर 12000 रु तक का Cashback
नोकिया के इन स्मार्टफोन्स पर हुई 13000 रुपये की बड़ी कटौती, जानें नई कीमत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।