Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    POCO C51: 6GB रैम 5000mAh बैटरी के साथ लिस्ट हुआ पोको का नया फोन, कीमत 9 हजार से भी कम

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 03:41 PM (IST)

    POCO C51 पहले इस फोन को सिर्फ 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। यह फोन अधिक रैम और इंटरनल स्टोरेज के साथ फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन लिस्ट हो गया है। नया 6GB + 128GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 8999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा कंपनी इसे 10 प्रतिशत तक के बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    POCO C51 अधिक रैम और इंटरनल स्टोरेज के साथ फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन लिस्ट हो गया है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने पोको C51 को भारत में पेश किया था। अब कंपनी इसे नए रैम और स्टोरेज के साथ पेश करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स की बात करें तो पोको C51 एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 SoC चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी से लैस है। पहले इस फोन को सिर्फ 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। यह फोन अधिक रैम और इंटरनल स्टोरेज के साथ फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन लिस्ट हो गया है।

    भारत में POCO C51 की कीमत

    कीमत की बात करें तो POCO C51 का शुरुआती 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 6,499 रुपये में पेश किया गया था। नया 6GB + 128GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 8,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा कंपनी इसे 10 प्रतिशत तक के बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन को ब्लैक और रॉयल ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

    POCO C51 की स्पेसिफिकेशन

    स्मार्टफोन में 6.52-इंच HD+ (1600 x 720 पिक्सल) की डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 120Hz के टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल का एपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 (गो एडिशन) आउट-ऑफ-द-बॉक्स रन करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 SoC चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 6GB तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

    POCO C51 की खूबियां

    इस फोन में 8MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है। फोन में पीछे सेकेंडरी डेप्थ सेंसर और फ्रंट में 5MP सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। पोको C51 में 5,000mAh की बैटरी है। यह 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, बेइदौ को सपोर्ट करता है और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में 3.5mm ऑडियो जैक भी देखने को मिलता है।