Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poco के इस फोन की आज है पहली सेल, कीमत 6000 रुपये से भी कम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 18 Jul 2023 09:24 AM (IST)

    Poco C51 एयरटेल एक्सक्लूसिव को 17 जुलाई को भारत में लॉन्च किया गया है। ये फोन खासतौर पर Airtel यूजर्स के लिए पेश किया गया है। यह एक बजट फोन है जिसके चलते इसकी कीमत 6000 रुपये से कम है। फिलहाल आज इस फोन की पहली सेल है जो दोपहर 12 बजे से लाइव हो जाएगी। इस फोन को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    First sale of Poco C51 Airtel Exclusive in india today, price features and specifications here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते सोमवार यानी 17 जुलाई को पोको ने अपने बजट मगर एक्सक्लूसिव फोन Poco C51 Airtel Exclusive को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे खास बात ये है की इसकी कीमत 6000 रुपये से कम है, लेकिन इसमें कई खास फीचर मिलते हैं। बता दें कि आज कंपनी अपने फोन की पहली सेल लाइव करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट की साइट की एक लिस्टिंग से पता चलता है कि Poco आज यानी 18 जुलाई को अपने इस एक्सक्लुसिव स्मार्टफोन Poco C51 Airtel Exclusive को पहली बार सेल पर डाल रहा है। बता दें कि कंपनी ने इसके लॉन्च के साथ ही पहली सेल की भी घोषणा कर दी थी।

    Poco C51 Airtel Exclusive लॉन्च

    हाल ही में चीनी स्मार्टफोन ब्रांड POCO ने POCO C51 के एक नए वेरिएंट का अनावरण किया, जो एयरटेल-एक्सक्लुसिव बेनिफिट्स के साथ आता है। इन लाभों में 50GB डेटा जैसे कई बेनिफिट्स शामिल है। बता दें कि यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसमें 120Hz टच सैंपलिंग रेट, मीडियाटेक हेलियो G36 चिपसेट और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Poco C51 Airtel Exclusive की कीमत

    कपनी ने बताया की इस एक्सक्लूसिव डिवाइस के साथ यूजर्स एयरटेल से विशेष लाभ मिलते हैं। कस्टमर्स 18 जुलाई से फ्लिपकार्ट और एयरटेल इंडिया के माध्यम से POCO C51 को 5,999 रुपये की रियायती कीमत पर खरीद सकते हैं। बता दें कि आज यानी 18 दोपहर 12 बजे से यह फोन फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

    Poco C51 Airtel exclusive के ऑफर्स

    Poco C51 4G एयरटेल प्रीपेड कनेक्शन के साथ लॉक होगा और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। यह 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। आफर्स की बात करें तो बैंक ऑफर्स के तहत इस फोन की खरीद पर आपको एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा आप इसे केवल 211 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ EMI पर भी खरीद सकते हैं।

    Poco C51 Airtel exclusive के फीचर्स

    पोको C51 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G36 SoC प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपको 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है। साथ ही डिवाइस में 7GB टर्बो रैम (4GB LPDDR4X + 3GB टर्बो रैम) है, जो विभिन्न ऐप्स को तेजी से चलाने और उनके बीच स्विच करने के लिए पर्याप्त हो सकता है।

    यह पावर-पैक डिवाइस 6.52-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन यानी एंड्रॉइड 13 गो पर चलता है। कंपनी के मुताबिक, यूजर्स को दो साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।