Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम किसान की 20वीं किस्त: वॉट्सऐप और मैसेज में फर्जी लिंक भेज रहे स्कैमर्स, कैसे रहे सुरक्षित?

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 06:32 PM (IST)

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 20वीं किस्त जल्द मिलने वाली है। सरकार ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने की चेतावनी दी है। कृषि मंत्रालय ने फर्जी मैसेज और लिंक पर क्लिक न करने के लिए कहा है। स्कैमर्स किस्त चेक करने के बहाने निजी जानकारी मांगते हैं जिससे ठगी का खतरा है।

    Hero Image
    सरकार ने ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर जारी की चेतावनी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को जल्द 20वीं किस्त का पैसा मिलना है। केंद्र सरकार ने किसानों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए चेतावनी जारी की है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों से सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर किसान सम्मान निधि को लेकर प्रसारित हो रहे फर्जी मैसेज और लिंक पर क्लिक न करने के निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कैमर्स ऐसे लिंक शोशल मीडिया या मैसेज में भेज रहे हैं, जिनमें किसान सम्मान निधि की किस्त चेक करने के बहाने से किसानों से उनकी निजी और बैंक खाते से जुड़ी डिटेल्स शेयर करने के लिए कहा जाता है। इस डिटेल्स की मदद से साइबर क्रिमिनल किसानों के साथ ठगी करते हैं।

    WhatsApp और SMS पर वायरल हो रहे फर्जी मैसेज

    कृषि मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर स्कैमर्स किसानों को निशाना बना रहे हैं। वे वॉट्सऐप, या एसएमएस के जरिए किसानों को मैसेज भेज रहे हैं। इन मैसेज में किसान योजना की किस्त चेक करने का फर्जी लिंक भेजा रहा है।

    इसके साथ ही कुछ मैसेज में किसानों को बोनस या तुरंत किस्त का वादा किया जा रहा है। इन लिंक में स्कैमर्स किसानों से उनके आधार, बैंक और दूसरी जानकारी मांग कर उनके साथ ठगी कर रहे हैं। मंत्रालय का यहां तक कहना था कि इस तरह के लिंक से फोन हैक होने का भी खतरा रहता है।

    ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें किसान

    केंद्र सरकार ने किसानों को सलाह दी है कि वे पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक प्लेटफॉर्म का यूज करें। ऑफिशियल सरकारी वेबसाइट www.pmkisan.gov.in या फेसबुक और X (ट्विटर) के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल @pmkisanofficial पर आने वाले जानकारी पर ही विश्वास करें। किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा बिल्कुल न करें।

    इसके साथ ही कॉल या मैसेज में अगर कोई आपसे आधार या बैंक डिटेल मांगे तो बिल्कुल न दें। इसके साथ ही ओटीपी शेयर न करें। इस तरह के फर्जी कॉल या मैसेज मिलने पर पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर शिकायत करें।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan 20th Installment: 2000 रुपये जमा होते ही मिलेगा अलर्ट, मोबाइल नंबर ऐसे करें अपडेट