पीएम किसान की 20वीं किस्त: वॉट्सऐप और मैसेज में फर्जी लिंक भेज रहे स्कैमर्स, कैसे रहे सुरक्षित?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 20वीं किस्त जल्द मिलने वाली है। सरकार ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने की चेतावनी दी है। कृषि मंत्रालय ने फर्जी मैसेज और लिंक पर क्लिक न करने के लिए कहा है। स्कैमर्स किस्त चेक करने के बहाने निजी जानकारी मांगते हैं जिससे ठगी का खतरा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को जल्द 20वीं किस्त का पैसा मिलना है। केंद्र सरकार ने किसानों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए चेतावनी जारी की है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों से सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर किसान सम्मान निधि को लेकर प्रसारित हो रहे फर्जी मैसेज और लिंक पर क्लिक न करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्कैमर्स ऐसे लिंक शोशल मीडिया या मैसेज में भेज रहे हैं, जिनमें किसान सम्मान निधि की किस्त चेक करने के बहाने से किसानों से उनकी निजी और बैंक खाते से जुड़ी डिटेल्स शेयर करने के लिए कहा जाता है। इस डिटेल्स की मदद से साइबर क्रिमिनल किसानों के साथ ठगी करते हैं।
WhatsApp और SMS पर वायरल हो रहे फर्जी मैसेज
किसान भाइयों और बहनों, PM-KISAN के नाम पर सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी सूचनाओं से सावधान रहें।
सिर्फ https://t.co/vEPxtzRca7 और @pmkisanofficial पर ही भरोसा करें।
🔗 फर्जी लिंक, कॉल और मैसेज से दूर रहें।#PMKISAN #FakeNewsAlert #PMKisan20thInstallment pic.twitter.com/7yZXp9qVGF
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) July 18, 2025
कृषि मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर स्कैमर्स किसानों को निशाना बना रहे हैं। वे वॉट्सऐप, या एसएमएस के जरिए किसानों को मैसेज भेज रहे हैं। इन मैसेज में किसान योजना की किस्त चेक करने का फर्जी लिंक भेजा रहा है।
इसके साथ ही कुछ मैसेज में किसानों को बोनस या तुरंत किस्त का वादा किया जा रहा है। इन लिंक में स्कैमर्स किसानों से उनके आधार, बैंक और दूसरी जानकारी मांग कर उनके साथ ठगी कर रहे हैं। मंत्रालय का यहां तक कहना था कि इस तरह के लिंक से फोन हैक होने का भी खतरा रहता है।
ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें किसान
केंद्र सरकार ने किसानों को सलाह दी है कि वे पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक प्लेटफॉर्म का यूज करें। ऑफिशियल सरकारी वेबसाइट www.pmkisan.gov.in या फेसबुक और X (ट्विटर) के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल @pmkisanofficial पर आने वाले जानकारी पर ही विश्वास करें। किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा बिल्कुल न करें।
इसके साथ ही कॉल या मैसेज में अगर कोई आपसे आधार या बैंक डिटेल मांगे तो बिल्कुल न दें। इसके साथ ही ओटीपी शेयर न करें। इस तरह के फर्जी कॉल या मैसेज मिलने पर पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर शिकायत करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।