Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan 20th Installment: 2000 रुपये जमा होते ही मिलेगा अलर्ट, मोबाइल नंबर ऐसे करें अपडेट

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:58 AM (IST)

    देशभर के लाखों किसान पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं जो जुलाई में जारी हो सकती है। किसानों को अपने डाक्यूमेंट्स और डिटेल्स अपडेट करने की सलाह दी गई है। मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी है क्योंकि किस्तों का अलर्ट और ओटीपी-आधार वेरिफिकेशन इसी के जरिए होता है। किसान पीएम-किसान पोर्टल या ऑफलाइन CSC सेंटर पर जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

    Hero Image
    2000 रुपये जमा होते ही मिलेगा अलर्ट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों देशभर के लाखों किसान पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे कहा जा रहा है कि 2,000 रुपये की अगली किस्त इसी महीने यानी जुलाई में जारी हो सकती है। इस बीच, एलिजिबल किसान इस समय का इस्तेमाल अपने डाक्यूमेंट्स या कोई भी डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, किसानों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पीएम-किसान की किस्तों के क्रेडिट होने का एसएमएस के जरिए ही अलर्ट मिलता है। ओटीपी-बेस्ड आधार वेरिफिकेशन के लिए भी सही मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। स्टेटस अपडेट, शिकायत हल होने और फिर से वेरिफिकेशन के लिए भी मोबाइल नंबर जरूरी है। इसलिए अगर आपका मोबाइल नंबर खो गया है या अभी एक्टिव नहीं है, तो नए नंबर को अपडेट करना बेहद जरूरी है। चलिए जानें नंबर कैसे करें अपडेट...

    पीएम-किसान पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?

    • इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
    • अब आपको होमपेज पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा और ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ पर क्लिक करना होगा।
    • इधर अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर एंटर करें।
    • यहां से कैप्चा कोड फील करें और आगे बढ़ने के लिए ‘सर्च’ पर टैप करें।
    • सर्च में सामने आई प्रोफाइल मिल जाने के बाद अपना नया मोबाइल नंबर डालें।
    • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
    • इधर से अब आप OTP के जरिए वेरिफाई करें।
    • कंफर्म करने के लिए अब आपको नए नंबर पर OTP मिल सकता है।

    ऑफलाइन मोड में अपना मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?

    आप चाहें तो ऑफलाइन मोड से भी अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या अपने लोकल एग्रीकल्चरल ऑफिस में आधार कार्ड, PM-किसान रजिस्ट्रेशन नंबर लेकर जाएं।

    यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: खत्म होगा पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार! इनके खाते में आएंगे 2-2 हजार