Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Kisan Yojana: 21वीं किस्त मिलेगी या नहीं; कैसे करें लाभार्थी लिस्ट चेक और मोबाइल नंबर अपडेट?

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 10:18 AM (IST)

    PM Kisan Yojana 21st Installment October 2025: सरकार किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये देती है। अब तक 20 किस्तें दी जा चुकी हैं, और अक्टूबर में 21वीं किस्त आने की उम्मीद है। लाभार्थी सूची देखने के लिए pmkisan.gov.in पर जाएं और 'Beneficiary Status' पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए 'Update Mobile Number' पर क्लिक करें।

    Hero Image

    PM Kisan योजना की 21वीं किस्त कब मिलेगी?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। PM Kisan Yojana 21st Instalment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार हर चार महीने में किसानों को 2000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाती है। यानी इस योजना (PM Kisan) के तहत योग्य किसानों को हर साल 6000 रुपये मिलते हैं। सरकार अब तक किसानों को 20 किस्त दे चुकी है। अब अक्टूबर महीने में केंद्र सरकार 21वीं किस्त जारी करने वाली है। यहां हम आपको पीएम किसान योजना के 21वी किस्त के लाभार्थियों की लिस्ट और लिंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे देखें इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan योजना की 21वीं किस्त

    कितनी धनराशि मिलेगी - योजना के तहत सरकार हर साल 6000 रुपये देती है। अक्टूबर में जारी होने वाली 21वीं किस्त के तहत किसानों को 2000 रुपये जारी किए जाएंगे।

    कब जारी होगी किस्त - सरकार ने 21वीं किस्त जारी करने को लेकर फिलहाल कुछ भी डिटेल शेयर नहीं की है। संभव है कि इसे दिवाली से ठीक पहले जारी की जा सकती है। सरकार ने अब तक आधिकारिक तारीख का एलान नहीं किया है।

    पीएम किसान लाभार्थी लिस्ट कैसे देखें?

    पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट आधाकारिक वेबसाइट में देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप में pmkisan.gov.in वेबसाइट ओपन करें।

    इसके बाद आपको Farmers Corner ऑप्शन पर टैप कर Beneficiary Status पर क्लिक करना है। यहां आपको आधार नंबर या अकाउंट नंबर एड करना है। सब्मिट बटन दबाने के बाद आपको कब-कब पेमेंट मिली है और योजना का लाभ मिलेगा या नहीं इसकी डिटेल मिल जाएगी।

    पीएम किसान योजना में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?

    मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करना है। अब आपको Farmers Corner ऑप्शन में जाना है। यहां आपको Update Mobile Number पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स शेयर करनी हैं। अब ओटीपी वेरिफाई करने के बाद आप मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

    स्कैम से कैसे रहें सावधान

    अगर आप अपने पीएम किसान योजना अकाउंट में कोई भी जानकारी अपडेट कर रहे हैं तो हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करें। वॉट्सऐप या एमएमएस पर आने वाले लिंक पर क्लिक न करें। केंद्र सरकार या कृषि मंत्रालय किसानों को जानकारी अपडेट करने के लिए एमएसएम या वॉट्सऐप पर किसी तरह का लिंक नहीं भेजता है। यह स्कैमर्स का बिछाया जा हो सकता है। अगर आपको कोई परेशानी या शिकायत है तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606 पर सीधे कॉल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: क्या दिवाली से पहले आएंगे 21वीं किस्त के 2-2 हजार? ऐसे ऑनलाइन करें स्टेटस चेक