Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pixel Tablet में मिल सकता है प्राइवेसी स्विच फीचर, जानें कब हो रहा लॉन्च

    Pixel Tablet गूगल अपने एनुअल इवेंट 10 को शुरू करने वाला है। कंपनी इवेंट में Pixel Tablet को पेश कर सकती है। नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पिक्सल टैबलेट में प्राइवेसी स्विच फीचर देखने को मिल सकता है। (फाइल फोटो जागरण)

    By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 15 Apr 2023 02:07 PM (IST)
    Hero Image
    Pixel tablet may ship with a privacy switch feature know how its work

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google का एनुअल डेवलपर सम्मेलन, I/O 2023 10 मई से शुरू होने वाला है। इस इवेंट में, तकनीकी दिग्गज से अपने सॉफ्टवेयर के साथ-साथ हार्डवेयर एडवांसमेंट का खुलासा करने की उम्मीद है। कंपनी कॉन्फ्रेंस के दौरान Google Pixel 7a, Pixel Fold और Android 14 OS लॉन्च कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, यह Google Pixel Tablet के बारे में अधिक जानकारी भी दे सकता है। अक्टूबर में I/O 2022 और Pixel 7 लॉन्च इवेंट दोनों के दौरान इस टैबलेट को टीज किया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्सल टैबलेट प्राइवेसी स्विच के साथ आ सकता है।

    क्या है प्राइवेसी स्विच फीचर

    यह टॉगल पहले Google द्वारा साझा किए गए रेंडर पर दिखाई दिया है। हालांकि, दिसंबर 2022 में लीक हुई फेसबुक मार्केटप्लेस इमेज पर स्विच दिखाई नहीं दिया। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह नया जोड़ा एक प्राइवेसी शटर हो सकता है जो माइक्रोफ़ोन और/या कैमरे को एनेबल या डिसेबल कर देगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि Google इस विकल्प को पिक्सल टैबलेट के रूप में जोड़ सकता है, जो स्मार्ट डिस्प्ले के रूप में भी काम करेगा।

    Pixel Tablet के फीचर

    ऑफिशियल लॉन्च से पहले, शायद 10 मई को, Google पिक्सल टैबलेट कुछ समय के लिए लीक का हिस्सा रहा है। पिक्सल टैबलेट अमेजन इको शो-जैसी डिजाइन के लिए एक स्पेशल चार्जिंग डॉक के साथ आ सकता है। टैबलेट Google Tensor G2 चिपसेट से लैस हो सकता है, जो कि नये Pixel 7 लाइनअप में भी है।

    Pixel Tablet की स्पेसिफिकेशन्स

    टैबलेट के पीछे की तरफ एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और आगे की तरफ एक सिंगल सेल्फी कैमरा शामिल है। एक अलग लीक में बताया गया है कि टैबलेट में Google के USI 2.0 स्टाइलस सपोर्ट के साथ 10.95 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। यूजर्स को 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के बीच सेलेक्ट करने का विकल्प मिल सकता है।