Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PhonePe कर रहा फीचर फोन्स के लिए UPI पेमेंट ऐप लॉन्च करने की तैयारी, नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 09:05 PM (IST)

    PhonePe भारत में फीचर फोन यूजर्स के लिए UPI सॉल्यूशन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। ये NPCI के UPI 123Pay और Gupshup के GSPay टेक स्टैक पर बेस्ड होगा। ये P2P ट्रांसफर ऑफलाइन QR पेमेंट्स और मनी रिसीव सपोर्ट करेगा। ये सर्विस कुछ तिमाहियों में लॉन्च होगी। कंपनी ने जानकारी दी कि उसने Gupshup के प्रोप्राइटरी GSPay टेक्नोलॉजी स्टैक का इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) खरीदा है।

    Hero Image
    PhonePe फीचर फोन्स के लिए UPI पेमेंट ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Photo- PhonePe.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। PhonePe ने घोषणा की कि वह भारत में नए फीचर फोन यूजर्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सॉल्यूशन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। डिजिटल पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी ने बताया कि उसका अपकमिंग पेमेंट सॉल्यूशन NPCI के UPI 123Pay टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा। ये सर्विस कन्वर्सेशनल एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म Gupshup के GSPay टेक स्टैक पर बनेगी और कंपनी फीचर फोन्स पर बेसिक UPI फीचर्स सपोर्ट ऑफर करने की योजना बना रही है। हालांकि, सर्विस ने कहा कि देश में UPI सर्विस लॉन्च होने में कुछ तिमाहियां लग सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PhonePe का फीचर फोन्स के लिए UPI सॉल्यूशन

    प्रेस रिलीज में कंपनी ने घोषणा की कि उसने Gupshup के प्रोप्राइटरी GSPay टेक्नोलॉजी स्टैक का इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) खरीदा है। PhonePe अब इस प्लेटफॉर्म को कस्टमाइज करेगा और इसके ऊपर अपना UPI सॉल्यूशन बनाएगा। बता दें कि, Gupshup ने 2023 में GSPay को फीचर फोन्स के लिए SMS-बेस्ड पेमेंट एक्सपीरियंस के तौर पर लॉन्च किया था।

    PhonePe ने बताया कि GSPay को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के UPI 123Pay सर्विस के मुताबिक बनाया गया है, जिसे 2022 में तत्कालीन RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने लॉन्च किया था। अब कंपनी GSPay के टेक्नोलॉजी स्टैक को एक्सटेंड अपना UPI सॉल्यूशन बनाएगी।

    UPI 123Pay एक रियल-टाइम UPI सॉल्यूशन है, जिसे इंटरनेट सर्विस की जरूरत नहीं होती और इसे फीचर फोन्स और लिमिटेड कनेक्टिविटी वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। ये चार ट्रांजैक्शन मेथड्स ऑफर करता है, जिसमें इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (IVR) नंबर पर कॉल करना, ऐप-बेस्ड सर्विस, मिस्ड कॉल-बेस्ड अप्रोच और साउंड-बेस्ड प्रॉक्सिमिटी पेमेंट सिस्टम शामिल हैं।

    कंपनी का UPI सॉल्यूशन भी कई फीचर्स ऑफर करेगा। ये पर्सन-टू-पर्सन (P2P) ट्रांसफर, ऑफलाइन QR कोड-बेस्ड पेमेंट्स सपोर्ट करेगा और यूजर्स को दूसरे UPI यूजर्स से उनके मोबाइल नंबर या सेल्फ-QR कोड्स पर पैसे रिसीव करने की सुविधा देगा। PhonePe ने कहा कि ये सॉल्यूशन भारत में फीचर फोन्स और स्मार्टफोन यूजर्स के बीच "फुल पेमेंट इंटरऑपरेबिलिटी' बनाने के लिए है।

    PhonePe ने UPI सॉल्यूशन के स्कोप को हाइलाइट करते हुए इंडस्ट्री डेटा का हवाला दिया, जिसके मुताबिक 2024 में 24 करोड़ फीचर फोन यूजर्स थे। इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि अगले पांच साल में 15 करोड़ फीचर फोन शिपमेंट्स की उम्मीद है। PhonePe के को-फाउंडर और सीईओ समीर निगम ने कहा, ये यूजर सेगमेंट, डिजिटल फाइनेंशियल इंडस्ट्री और ब्रॉडर स्टार्टअप इकोसिस्टम द्वारा अभी तक कम सर्व किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Tatkal Booking New Rule: तत्काल बुकिंग के लिए होने जा रहा बड़ा बदलाव, अब इस वेरिफिकेशन के बाद ही मिलेगा टिकट