Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या लौट रहा है फीचर फोन का दौर? आखिर क्‍यों स्‍मार्टफोन से हो रहा लोगों का मोहभंग?

    Updated: Thu, 20 Jun 2024 07:05 PM (IST)

    स्मार्टफोन के दौर में एक बार फिर लोगों के बीच फीचर फोन्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि स्मार्टफोन के साथ ज्यादातर चीजें ऑनलाइन आ गई हैं जिसके चलते अलग-अलग तरह के स्कैम उजागर हुए है। वहीं सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों के लिए कई नए समस्याओं में पैदा कर रहा है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    फिर फीचर फोन का दौर आ रहा है वापस, जानें डिटेल

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। AI के जमाने में स्मार्टफोन लगातार बेहतर और नए-नए फीचर्स से लैस आ रहे हैं। स्मार्टफोन के जरिए हर काम आसान होता जा रहा है। बस कुछ क्लिक के साथ आप अपने बिजली बिल भरने, पेमेंट करने और यहां तक अपने लिए ट्रेन या फ्लाइट टिकट बुक करने में सक्षम होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर इन स्मार्टफोन के आने से लोगों को जितना फायदा हुआ है, उससे ज्यादा उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके चलते लोग फिर से पुराने कीपैड फोन या फीचर फोन की तरफ रुख कर रहे हैं।

    इसके कई कारण हैं;

    1. स्मार्टफोन के साथ ज्यादातर चीजें ऑनलाइन आ गई हैं, जिसके चलते अलग-अलग तरह के स्कैम उजागर हुए है।
    2. सोशल मीडिया के इस्तेमाल से लोगों को कई तरह की समस्याएं हो रही है।

    यह भी पढ़ें - Apple Intelligence का आप भी कर रहे हैं इंतजार, क्या पुराने iPhone और Mac यूजर्स को मिलेगा सपोर्ट?

    क्या होते है फीचर फोन?

    • फीचर फोन या कीपैड फोन में बेसिक कॉलिंग और मैसेजिंग का विकल्प मिलता था। इनमें स्मार्टफोन के खास फीचर जैसे कैमरा, इंटरनेट, गेमिंग ऑप्शन नहीं हुआ करते थे।
    • 2010 तक स्मार्टफोन के फोन मार्केट में आने से पहले फीचर फोन्स का जलवा हुआ करता था। हालांकि स्मार्टफोन के आने के बाद इसका चलन कम होने लगा।
    • समय के साथ स्मार्टफोन लोगों के बीच काफी प्रचलित होने लगें और फीचर फोन मार्केट से लगभग लुप्त ही हो गए। इसका सबसे बड़ा कारण ये हैं कि स्मार्टफोन इंटरनेट, वीडियो कॉलिंग, एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज बन गया। लोगों का ज्यादातर काम इससे होने लगा, जिससे इसकी जरूरत और मांग दोनों बढ़ गई।

    यह भी पढ़ें - प्रोमोशनल कॉल और मैसेज पर रोक लगाने के लिए मसौदा तैयार, सरकार ने लोगों से मांगे सुझाव

    वापस आ रहा फीचर फोन का दौर

    बड़ी बात ये हैं कि लोग एक बार फिर फीचर फोन की तरफ रुख कर रहे हैं। इसके पीछे कई कारण है, जिसके बारे में हम यहा विस्तार से जानेंगे-

    डिजिटल डिटॉक्स

    • आजकल के समय में ज्यादातर चीजे ऑनलॉइन है, जिस कारण हमारा ज्यादातर समय स्क्रीन के सामने बीतता है।
    • ऐसे में फीचर फोन का इस्तेमाल हमें डिजिटली डिटॉक्स करने में मदद करता है। यानी की आप अपनी स्क्री टाइम को कम करने के साथ कम ऑनलइन और कम डिजिटली एक्टिव रहते हैं। ये आपको इंटरनेट एडिक्शन से दूर करता है।

    बेहतर प्रोडक्टिविटी

    • स्मार्टफोन के साथ हमारा ज्यादातर टाइम सोशल मीडिया स्क्रॉल करने में जाता है। ऐसे में आप काफी टाइम बर्बाद करते हैं।
    • फीचर फोन का इस्तेमाल इस समय को बचाने में मदद करता है, क्योंकि इसमें सोशल मीडिया और इंटरनेट का ऑप्शन नहीं होता है।ऐसे में आप अपने काम पर ज्यादा फोकस करते हैं और बेहतर प्रोडक्टिविटी मिलती है।

    यह भी पढ़ें - Apple Intelligence का आप भी कर रहे हैं इंतजार, क्या पुराने iPhone और Mac यूजर्स को मिलेगा सपोर्ट?