Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI Voice Scam: जानी पहचानी आवाज में बात करते हैं स्कैमर्स, लूट ले रहे हैं लाखों रुपये, यहां जानें सारी डिटेल

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 18 Nov 2023 10:16 AM (IST)

    लगातार हम ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम की खबरें सुनते रहते हैं जिससे सुरक्षित रहना हमारे लिए एक जरूरी हो गया है। एक नया स्कैम सामने आया है जिसमें स्कैमर्स Ai की मदद से आवाज बदल कर आपको ठगने का प्रयास करते हैं और आपसे पैसे की मांग करते हैं। हाल ही में ऐसी एक घटना सामने आई है जिसमें एक महिला ने इस स्कैम के कारण लाखों रुपये गवा दिए।

    Hero Image
    AI Voice Scam- कॉल करके लोगों को ठग रहे हैं यूजर्स (जागरण फोटो)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई डेस्क। बीते कुछ महीनों में एआई ने काफी नाम कमा लिया है, लेकिन इसके साथ ही इससे जुड़े खतरे भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आए दिन आपको नए स्कैम के बारे में सुनाई देता है। हाल ही में एक और घटना सामने आई है, जिसमें एक 59 साल की एक महिला को एआई वॉयस के जरिए ठग कर लगभग 1.5 लाख रुपये लूट लिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजकल स्कैमर्स आपको ऐसे कॉल करते हैं, जिसमें वे आपके किसी जानने वाले और परिवार के सदस्य होने का दावा करते हैं और किसी आपसे पैसों की मांग करते हैं। चूंकि ये आवाजें Ai जनरेटेड होती हैं, इसलिए आप इनको नहीं पहचान पाते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    यह भी पढ़ें- AI voice cloning: मेरा एक्सीडेंट हो गया, मुझे पैसों की जरूरत है, सावधान! दोस्त, रिश्तेदार नहीं एआई कर रहा बात

    क्या है Ai Voice Scam

    • Ai के आने के साथ ही आपने कई तरह के फ्रॉड्स के बारे में सुना होगा , जिसमें डीपफेक भी शामिल है। इसी लिस्ट में एक नाम AI वॉयस स्कैम का भी है।
    • इसमें स्कैमर्स किसी भी इंसान की आवाज की ऑडियो जनरेट करने के लिए Ai का इस्तेमाल करते हैं, जिससे लोगों को आसानी से बरगलाया जा सकता है।
    • ये आवाजें इतनी सच्ची लगती है कि आप इन्हें पहचान ही नहीं पाते हैं और स्कैम का शिकार बन जाते हैं।
    • स्कैमर्स इस तकनीक का उपयोग लोगों को अपनी पर्सनल जानकारी देने और पैसे भेजने के लिए बरगलाते हैं।

    कैसे रहे सुरक्षित

    • कॉल आने पर सामने वाले की पहचान पूरी होने के बाद ही अपनी जानकारी साझा करें।
    • अगर आपसे कोई कॉल करने के साथ ही पैसे या पर्सनल जानकारी मांगे तो वो स्कैमर्स हो सकते हैं
    • अगर किसी नंबर या कॉल को लेकर शक हो तो तुरंत कॉल काट दें और कंपनी से इसकी जांच करें।
    • आपको अगर कोई परिवार का सदस्य बनकर कॉल करता है तो पहले नंबर की जांच करें कि कॉल वास्तव में उस व्यक्ति से ही आई है।

    यह भी पढ़ें- FraudGPT: सरकार ने दी चेतावनी, रहें सावधान! नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट