Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone यूजर्स को मिला ये खास तोहफा, अब बिना पिन डाले भेज पाएंगे Paytm से पैसा

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 13 May 2023 05:10 PM (IST)

    Paytm UPI Lite support for iPhone users अगर आप एक आईफोन यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब बिना पिन डाले आप Paytm से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। UPI Lite अब iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है। (फोटो जागरण)

    Hero Image
    Paytm Payments Bank has rolled out Paytm UPI Lite support for iPhone users

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने आईफोन यूजर्स के लिए पेटीएम यूपीआई लाइट सपोर्ट शुरू किया है। यूपीआई लाइट फीचर की मदद से आईफोन यूजर्स बिना यूपीआई पिन डाले सेफ पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईओएस के लिए यूपीआई लाइट सपोर्ट के साथ, पेटीएम में यूपीआई पर रुपे क्रेडिट कार्ड, स्प्लिट बिल और मोबाइल नंबरों को छिपाने वाली ऑप्शनल यूपीआई आईडी जैसे कई नए फीचर्स के साथ आता है।

    UPI Lite क्या है

    UPI लाइट एक ऑन-डिवाइस वॉलेट बनाकर काम करता है जिसका इस्तेमाल 2,000 रुपये तक स्टोर करने के लिए किया जा सकता है। यह सुविधा पेटीएम और फोन सहित कई लोकप्रिय भुगतान ऐप पर उपलब्ध है। हालांकि, पेटीएम अपने सुपर ऐप पर UPI लाइट लॉन्च करने वाला पहला भुगतान बैंक था। अब, यह यूपीआई लाइट को आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी लाया है।

    एक बार यूपीआई लाइट सेट हो जाने के बाद यूजर्स बिना किसी परेशानी के 200 रुपये तक का तत्काल और सुरक्षित लेनदेन कर सकता है। एक यूजर दिन में दो बार यूपीआई लाइट में 2,000 रुपये तक जोड़ सकता है। आप UPI लाइट की मदद से पुरे एक दिन में 4,000 रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

    ऐसे करें UPI Lite का इस्तेमाल

    यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करने के लिए, यूजर्स को केवल अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे जोड़ने होंगे और फिर उस व्यक्ति के क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा जिसे वे भुगतान करना चाहते हैं। लेन-देन तुरंत और बिना पिन के ट्रांसफर किया जायेगा। यहां पेटीएम यूपीआई लाइट के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने की स्टेप दी गई है।

    1. पेटीएम ऐप खोलें।
    2. होम स्क्रीन पर "UPI Lite" आइकन पर टैप करें।
    3. अपना बैंक डिटेल दर्ज करें और पुष्टि करें।
    4. अपने यूपीआई लाइट वॉलेट में पैसे जोड़ें।
    5. भुगतान करने के लिए, "UPI Lite" विकल्प चुनें।
    6. जिसको पैसे भेजने हैं उसकी यूपीआई आईडी दर्ज करें या उनका क्यूआर कोड स्कैन करें।
    7. वह राशि दर्ज करें जिसका आप भुगतान करना चाहते हैं।
    8. "Pay" पर टैप करें।

    comedy show banner
    comedy show banner