Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेटीएम मॉल फ्रीडम कैशबैक सेल: राशन से लेकर स्मार्टफोन तक मिल रहा 10000 रु का कैशबैक

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Aug 2018 08:42 AM (IST)

    पेटीएम मॉल फ्रीडम कैशबैक सेल में राशन पर भी कैशबैक दिया जा रहा है

    पेटीएम मॉल फ्रीडम कैशबैक सेल: राशन से लेकर स्मार्टफोन तक मिल रहा 10000 रु का कैशबैक

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पेटीएम मॉल ने अपनी फ्रीडम कैशबैक सेल की शुरुआत की है। यह सेल 15 अगस्त तक चलेगी। इस सेल के तहत कई प्रोडक्टस पर कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं। यह भारत की पहली ऑफलाइन-ऑनलाइन सेल है जिसे साथ में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स पर कई आकर्षक डील्स दी जा रही हैं। इस सेल की खासियत यह है कि यहां FMCG यानी दैनिक इस्तेमाल की चीजों पर 30 फीसद तक कैशबैक दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेटीएम मॉल फ्रीडम कैशबैक सेल:

    • इस दौरान मल्टीपल प्रोडक्टस पर कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं जिसमें स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, फैशल अपेरल और होम अप्लायंसेस शामिल हैं। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई भी इन प्रोडक्टस पर ऑफर की जा रही है।
    • आईफोन पर 10,000 रुपये का तक कैशबैक, FMCG प्रोडक्टस पर 30 फीसद तक का, वॉटर प्यूरिफायर पर 25 फीसद तक, वॉचेज पर 50 फीसद तक, फैशन प्रोडक्टस पर 70 फीसद तक का ऑफ समेत 70 फीसद तक कैशबैक, लैपटॉप और हैडफोन्स पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है।
    • आईफोन एक्स के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,000 रुपये के कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर 3 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद फोन को 92,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 95,390 रुपये है।
    • Asus X507UA-EJ180T लैपटॉप को 20 फीसद के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 27,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 34,990 रुपये है। इस पर अधिकतम कैशबैक 4500 रुपये का उपलब्ध है।
    • Philips SHE1455 ईयरफोन्स को 529 रुपये के बजाय 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर अधिकतम कैशबैक 200 रुपये का उपलब्ध है।

    इसके अलावा अमेजन इंडिया फ्रीडम सेल 9 अगस्त यानी आज रात 12 बजे से शुरू होने जा रही है। यह 12 अगस्त रात 11:59 बजे तक चलेगी। इस दौरान कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन्स, फैशन और टीवी पर 20,000 से ज्यादा डील्स दी जाएंगी। अमेजन ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की है जिसके तहत 10 फीसद कैशबैक दिया जाएगा।

    यहां जानें अमेजन इंडिया फ्रीडम सेल में मिल रहे ये ऑफर्स, यहां करें क्लिक

    यह भी पढ़ें:

    Honor Play की Amazon पर आज से सेल शुरू, जानें मिलने वाले ऑफर्स

    eAadhaar भी नहीं रहा सुरक्षित, 3 सेकेंड से कम में इस तरह हैक हो सकता है पासवर्ड

    Xiaomi Mi A2 आज भारत में होगा लॉन्च, अमेजन पर शुरू होगी पहली सेल