Move to Jagran APP

भारत में शाओमी ने 6 महीने से भी कम में बेचे रेडमी 3एस सीरीज के 3 मिलियन स्मार्टफोन्स

शाओमी ने भारतीय बाजार में स्मार्टफोन बिक्री के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया है। कंपनी ने इस सफलता का श्रेय रेडमी 3एस सीरीज को दिया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 15 Feb 2017 05:55 PM (IST)Updated: Wed, 15 Feb 2017 07:00 PM (IST)
भारत में शाओमी ने 6 महीने से भी कम में बेचे रेडमी 3एस सीरीज के 3 मिलियन स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारतीय मार्किट में उल्लेखनीय प्रगति की है। शाओमी ने 6 महीनों से कम समय में ही रेडमी 3एस सीरीज के 3 मिलियन हैंडेसट्स बेचें हैं। इनमें रेडमी 3एस, रेडमी 3एस प्राइम और रेडमी 3एस प्लस शामिल है। CY2016 की चौथी तिमाही के लिए आईडीसी के स्मार्टफोन ट्रैकर तिमाही डाटा के मुताबिक, शाओमी ने भारतीय बाजार में स्मार्टफोन बिक्री के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया है। कंपनी ने इस सफलता का श्रेय रेडमी 3एस सीरीज को दिया है।

आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी ने CY2016 की चौथी तिमाही में 10.7 फीसदी शेयर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि CY2015 में इसका शेयर केवल 3.3 फीसदी थी। साल दर साल कंपनी के स्मार्टफोन शिपमेंट में तीन गुनी बढ़ोतरी हुई है। साथ ही लगातर कंपनी की बढ़ोतरी 15.3 फीसदी बढ़ी है। CY2016 में शाओमी ने अपनी retail presence दर्ज कराने के लिए एक एक्सक्लूसिव मॉडल लॉन्च किया है।

अभी हाल ही में कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 लॉन्च किया था, जिसमें जो दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 2जीबी रैम और 32जीबी मेमोरी से लैस है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है।

शाओमी रेडमी नोट 4 के फीचर्स: इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। जल्द ही इस फोन में MIUI 8 पर आधारित एंड्रायड नॉगट अपडेट जारी कर दिया जाएगा।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़े,

मुसीबत के समय ये नंबर आते हैं बड़े काम, हमेशा रखें अपने साथ

अब सिम कार्ड की तरह मिलेगा पैन कार्ड, स्मार्टफोन से जमा कर पाएंगे इनकम टैक्स रिटर्न

Paytm The Great Apple Sale: आईफोन 7 और मैकबुक समेत कई प्रोडेक्ट्स पर मिल रहा है 20000 रुपये तक का कैशबैक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.