Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस बड़ी टेक कंपनी ने की दुनियाभर में कर्मचारियों की छंटनी, आंकड़ा 3000 के पार: रिपोर्ट

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:00 PM (IST)

    Oracle ने एक और ग्लोबल छंटनी शुरू की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 3000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल रही है। इसमें US इंडिया फिलीपींस कनाडा और यूरोप तक के कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। ओरेकल हेल्थ ओसीआई एसीएस और नेटसूट ग्लोबल बिजनेस यूनिट जैसी टीमों पर असर पड़ा है। ये कदम कंपनी के रीस्ट्रक्चरिंग और कॉस्ट-कटिंग स्ट्रैटेजी का हिस्सा माना जा रहा है।

    Hero Image
    Oracle ने एक बार फिर ग्लोबली छंटनी शुरू कर दी है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oracle ने एक और राउंड की ग्लोबल छंटनी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी दुनियाभर में हजारों कर्मचारियों को निकाल रही है। DataCenter Dynamics की रिपोर्ट बताती है कि Oracle ने 3,000 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर कर दिया है। अगस्त में शुरू हुई यह छंटनी अब कई रीजन और बिजनेस यूनिट्स तक फैल चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ताजा लेऑफ्स ने US, इंडिया, फिलीपींस, कनाडा और यूरोप के कुछ हिस्सों को प्रभावित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oracle में हुई छंटनी

    Data Center Dynamics की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार की छंटनी ओरेकल क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर (OCI) टीम से भी आगे बढ़ी है। यही टीम पिछले महीने भी छंटनी का सामना कर चुकी थी। इस बार ओरेकल हेल्थ (पहले Cerner), आर्किटेक्ट्स और अन्य कॉर्पोरेट डिवीजन के कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलीपींस में, ओरेकल एडवांस्ड कस्टमर सर्विसेज (ACS) और नेटसूट ग्लोबल बिजनेस यूनिट (NSGBU) की पूरी टीम को 'Business Update' मीटिंग के बाद बाहर कर दिया गया।

    वहीं, US में लेऑफ्स ने खासकर ओरेकल हेल्थ डिवीजन को प्रभावित किया है, जिसमें केयर डिलीवरी और कंसल्टिंग रोल्स वाले कर्मचारी शामिल हैं। वॉशिंगटन स्टेट के एम्प्लॉयमेंट सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में दाखिल एक रिपोर्ट में सिएटल में 101 छंटनियों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा अगस्त में 161 नौकरी जाने की भी जानकारी सामने आई थी।

    इंडिया रीजन में, इस हफ्ते टेक्नोलॉजी और सपोर्ट फंक्शन के कर्मचारियों को बाहर किया गया। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस छंटनी पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स का दावा है कि दुनियाभर में 3,000 से ज्यादा कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।

    Oracle ने 2022 में Cerner को 28.3 बिलियन डॉलर में खरीदा था और इसे हेल्थ IT सेक्टर में अपनी ग्रोथ का अहम ड्राइवर माना था। लेकिन ताजा छंटनियां दिखाती हैं कि कंपनी कॉर्पोरेट प्राथमिकताओं और कॉस्ट प्रेशर को देखते हुए बड़े पैमाने पर रीस्ट्रक्चरिंग कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Samsung के नए Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra टैबलेट्स की कीमत आई सामने, प्री-बुकिंग शुरू

    comedy show banner
    comedy show banner