Samsung के नए Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra टैबलेट्स की कीमत आई सामने, प्री-बुकिंग शुरू
Samsung ने अपने Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra की भारत में कीमतें घोषित कर दी हैं। ये टैबलेट MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले Galaxy AI और Google Gemini जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं। Wi-Fi और 5G वेरिएंट्स में उपलब्ध ये टैबलेट्स अब प्री-ऑर्डर पर मिल रहे हैं और कंपनी मुफ्त 45W ट्रैवल एडॉप्टर भी दे रही है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज गुरुवार को ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च हुई थी और अब कंपनी ने भारत में इसकी कीमत का ऐलान कर दिया है। इस लाइनअप में Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra वेरिएंट शामिल हैं। दोनों टैबलेट MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर पर चलते हैं। इनमें क्रमशः 11-इंच और 14.6-इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिए गए हैं। दोनों मॉडल्स में Samsung Galaxy AI सूट, Google का सर्किल टू सर्च और Gemini AI फीचर्स भी मौजूद हैं। ये टैबलेट्स Wi-Fi और सेल्युलर कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में मिलेंगे।
Samsung Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra की कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy Tab S11 की कीमत भारत में Wi-Fi मॉडल के लिए 80,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 12GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 85,999 रुपये और 96,999 रुपये रखी गई है।
Samsung Galaxy Tab S11 5G (सेल्युलर) मॉडल की कीमत 93,999 रुपये और 98,999 रुपये है, जो 12GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स के लिए है। इसमें 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन उपलब्ध नहीं है।
वहीं, Samsung Galaxy Tab S11 Ultra (Wi-Fi) की कीमत 1,10,999 रुपये और 1,21,999 रुपये है, जो 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट्स के लिए है। इसके 5G वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 1,24,999 रुपये और 1,35,999 रुपये रखी गई है।
Samsung India वेबसाइट पर Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra के सभी वर्जन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। Galaxy Tab S11 प्री-ऑर्डर करने पर कंपनी 45W ट्रैवल एडॉप्टर मुफ्त दे रही है।
कंपनी ने प्रेस रिलीज में बताया कि Galaxy Tab S11 सीरीज का प्री-ऑर्डर 74,999 रुपये से शुरू होता है। कस्टमर्स इन टैबलेट्स को Samsung एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ऑथराइज्ड रिटेलर्स और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से भी खरीद सकते हैं। साथ ही 9 महीने का नो-कॉस्ट EMI और 24 महीने का NBFC EMI फाइनेंसिंग ऑप्शन भी मिलेगा।
Samsung Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra दोनों Grey और Silver कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होंगे। इनमें क्रमशः 11-इंच और 14.6-इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। ये टैबलेट MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट पर चलते हैं और Android 16-बेस्ड One UI 8 के साथ आते हैं। बेस मॉडल और Ultra मॉडल में क्रमशः 8,400mAh और 11,600mAh बैटरी दी गई है। दोनों टैबलेट्स Galaxy AI सूट, Google Circle to Search और Gemini फीचर्स से लैस हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।