Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MWC 2019: Oppo ने पेश की 10x Zoom टेक्नोलॉजी, जल्द लॉन्च होगा 5G स्मार्टफोन

    Oppo ने MWC 2019 में 10x Lossless Zoom के साथ कैमरा मॉड्यूल टेक्नोलॉजी को पेश किया

    By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 26 Feb 2019 04:00 PM (IST)
    MWC 2019: Oppo ने पेश की 10x Zoom टेक्नोलॉजी, जल्द लॉन्च होगा 5G स्मार्टफोन

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Oppo ने MWC 2019 में अपने इवेंट में दिखाया की कंपनी किस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। कंपनी ने 10x Lossless Zoom के साथ कैमरा मॉड्यूल को दिखाया। कंपनी अपने स्मार्टफोन्स में इस टेक्नोलॉजी को लाने पर काम काम कर रही है। इसके अलावा कंपनी Qualcomm के साथ 5G टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इवेंट में कंपनी ने दुनिया का पहला 10x Lossless Zoom कैमरा पेश किया। यह कैमरा मॉड्यूल इमेज क्वालिटी को खराब किए बिना 10x ऑप्टिकल जूम उपलब्ध करवाएगा। कंपनी के अनुसार, 10x जूम सेंसर लगाने के लिए कम से कम 15mm मोटे सेंसर की जरुरत थी। कंपनी का दावा है की उन्हें सेंसर को Periscope Module की मदद से कम साइज का करना पड़ा। इसी के साथ D-cut ऑप्टिकल लेंस का इस्तेमाल भी किया गया। इस डिजाइन से लेंस की मोटाई कम हो जाएगी और ऑप्टिकल परफॉरमेंस बेहतर आएगी। Oppo इस टेक्नोलॉजी को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लेकर आएगा। इसमें 48MP का मुख्य सेंसर, एक वाईड-एंगल सेंसर और टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। टेलीफोटो सेंसर की मदद से 16mm से 160mm तक फोकल लेंथ के साथ शॉट्स लिए जा सकेंगे। इससे यूजर्स 10x Lossless Zoom में पिक्चर्स ले पाएंगे। लेंस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है।

    कंपनी ने घोषणा कि है कि इस टेक्नोलॉजी के साथ इस साल Q2 में डिवाइस लेकर आएगी। Oppo ने इवेंट में अपने 5G प्लान्स के बारे में भी बताया। कंपनी का दावा है कि वो Qualcomm के साथ 5G स्मार्टफोन पर बी काम कर रही है। कंपनी के अनुसार, यह 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 SoC पर कार्य करेगा। इसमें X50 मॉडम होगा। कंपनी ने यह भी बताया कि 5G प्रोटोटाइप का पिछले वर्ष सफल टेस्ट कर लिया है। 

    यह भी पढ़ें:

    Nokia ने MWC 2019 में पेश किए Nokia 4.2, Nokia 3.2, Nokia 1 Plus, Nokia 210 बजट फोन्स

    Vodafone Idea ने पेश किया लंबी वैधता के साथ 547GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

    Nokia 6.1 Plus का 6 जीबी रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, 2000 रु कैशबैक और 240GB फ्री डाटा