Oppo Service Day: 11 अगस्त को ओप्पो यूजर्स को रिपेयर पर मिलेगी 30 प्रतिशत तक छूट
ओप्पो 11 अगस्त को Oppo Service Day मना रहा है। इस दिन कंपनी अपने सर्विस सेंटर्स पर मरम्मत पर भारी छूट दे रही है। मेनबोर्ड और कैमरा रिपेयर पर 30% तक की छूट डिस्प्ले बदलने पर 20% तक की छूट और बैक कवर बदलने पर 30% तक की छूट मिल रही है। इसके साथ ही फ्री प्रोटेक्टिव फिल्म बैक कवर सॉफ्टवेयर अपग्रेड और फोन सैनिटाइजेशन भी उपलब्ध हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त स्कीम लेकर आया है। कंपनी 11 अगस्त को अपने यूजर्स को रिपेयर पर दमदार डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। कंपनी इस दिन को OPPO Service Day के तौर पर सेलिब्रेट कर रही है। इस दिन वह अपने सभी ऑफिशियल सर्विस सेंटर पर यूजर्स को एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही है। अगर आप भी ओप्पो के डिवाइस इस्तेमाल करते हैं और किसी तरह का रिपेयर करवाना चाहते हैं तो 11 अगस्त को मिल रहे स्पेशल डिस्काउंट का बेनिफिट ले सकते हैं।
OPPO Service Day: क्या बेनिफिट मिलेंगे?
- मेनबोर्ड और कैमरा रिपेयर पर 30% की छूट
- डिस्प्ले बदलने पर 20% तक की छूट
- बैक कवर बदलने पर 30% तक की छूट
- फ्री प्रोटेक्टिव फिल्म और बैक कवर
- फ्री सॉफ्टवेयर अपग्रेड
- फ्री फोन सैनिटाइजेशन
OPPO Service Day के दिन ये बेनिफिट OPPO Reno, F, A, K, और Find Series के कुछ सिलेक्टेड मॉडल पर मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि इस कदम से उसके सर्विस सेंटर यूजर्स के लिए अधिक किफायती होंगे। देशभर में कंपनी 570 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं।
OPPO Self-Help Assistant
सर्विस सेंटर के साथ-साथ ओप्पो अपने ग्राहकों को OPPO Self-Help Assistant सेवा भी प्रदान करता है। यह कंपनी की डिजिटल फर्स्ट सर्विस है, जिससे ग्राहकों को छोटी-मोटी परेशानी के लिए सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं होती।
वे OPPO Support ऐप और HeyTap Cloud में ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलती हैं। इनमें बैटरी ड्रेन, सॉफ्टवेयर ग्लिच, या नेटवर्क समस्याओं जैसी समस्याएं का स्टेप बाय स्टेप सॉल्यूशन शामिल है। इसके साथ ही डिवाइस डायग्नोस्टिक्स, वारंटी और सर्विस सेंटर की लोकेशन, स्पेयर पार्ट की कीमत और सर्विस अपॉइंटमेंट की बुकिंग और ट्रैकिंग शामिल है।
OPPO Self-Help Assistant के जरिए कंपनी राइट टू रिपेयर को सपोर्ट कर रही है, जिससे यूजर्स को छोटी-मोटी गड़बड़ी के लिए सर्विस सेंटर के चक्कर नहीं लगाना पड़ता है। कंपनी हर साल 11 अगस्त को OPPO Service Day के तौर पर सेलिब्रेट करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।