Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन में मिलेगा मनीष मल्होत्रा का खास डिजाइन, Oppo लाया Reno12 Pro 5G Manish Malhotra Limited Edition

    Updated: Sun, 29 Sep 2024 10:59 AM (IST)

    Oppo ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ मिलकर एक स्पेशल एडिशन फोन लॉन्च किया है। Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition भारतीय संस्कृति से प्रेरित एक खास डिजाइन में आता है। कंपनी ने इस फोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इसके अलावा फोन फ्लिपकार्ट पर टीज किया जा रहा है।

    Hero Image
    Oppo लाया मनीष मल्होत्रा के डिजाइन वाला खास फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैन हैं तो खुश हो जाइए। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के खास डिजाइन को अब फोन में पा सकते हैं। जी हां, Oppo अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition लेकर आया है। इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। फोन की कीमत की बात करें तो डिवाइस को 36,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआई की खूबियों से लैस है फोन

    Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition को मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया है। फोन GenAI के साथ AI Eraser 2.0 के साथ आता है। फोन डिजिटल अवतार क्रिएट करने के लिए AI Studio के साथ आता है। फोन AI Recording Summary के साथ 5 घंटों तक के रिकॉर्ड के साथ आता है।

    डिजाइन की बात करें तो Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition को दिवाली गोल्ड कलर के साथ लाया गया है। फोन मैट फिनिश के साथ बैक साइड से फ्लोरल पैटर्न के साथ लाया जाता है। हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि फोन को Oppo Reno12 Pro जैसे ही स्पेक्स के साथ लाया जाता है। यह एडिशन केवल डिजाइन और लुक्स को लेकर अलग होगा। Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition भारतीय संस्कृति से प्रेरित फोन है।

    ये भी पढ़ेंः OPPO Reno 12 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, 80w फास्ट चार्जिंग और Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस; चेक करें कीमत

    सस्ता कैसे मिलेगा फोन

    Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition को आप अभी प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि इस स्पेशल एडिशन को आप फ्लिपकार्ट से सस्ते में खरीद सकते हैं। फोन को फ्लिपकार्ट से बैंक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। फोन 33,300 रुपये में पाया जा सकेगा। फोन पर सभी बैंक कार्ड के साथ 10 प्रतिशत यानी 3690 रुपये डिस्काउंट पर मिलेगा। बता दें, यह फोन रिटेल मार्केट में बिक्री के लिए 3 अक्टूबर से उपलब्ध करवाया जा रहा है।