Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo का शानदार Star Wars Edition वाला 5G फोन, 6,000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी

    Updated: Tue, 11 Nov 2025 03:00 PM (IST)

    ओप्पो 15 नवंबर को मेक्सिको में Oppo Reno 14F 5G Star Wars Edition लॉन्च करने जा रहा है। यह Oppo Reno 14F 5G का एक विशेष संस्करण है, जिसमें स्टार वार्स-थीम वाला डिज़ाइन, डार्थ वेडर की इमेज, एक कलेक्टर बॉक्स और सिम इजेक्टर टूल शामिल हैं। इसमें 6.57 इंच का OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स होंगे।  

    Hero Image

    Oppo का शानदार Star Wars Edition वाला 5G फोन, 6,000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी 


    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने घोषणा कर दी है कि जल्द ही वह एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे कंपनी Oppo Reno 14F 5G Star Wars Edition के नाम से पेश करने वाली है। कंपनी फोन को नवंबर के बीच में मेक्सिको में लॉन्च करेगी। यह डिवाइस जून 2025 में लॉन्च हुए Oppo Reno 14F 5G का एक स्पेशल एडिशन डिवाइस होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फोन के डिजाइन में कुछ खास बदलाव किए गए हैं। साथ ही इसके साथ एक नया लिमिटेड एडिशन कलेक्टर बॉक्स, एक स्टार वॉर्स-थीम वाला सिम इजेक्टर टूल और एक डेथ स्टार फोन स्टैंड मिलने वाला है। ये Reno 14F 5G Star Wars Edition डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। साथ ही इस Reno 14F 5G में आपको 6.57-इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा और ये स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिप से लैस होगा।

    Oppo Reno 14F 5G Star Wars Edition कब होगा लॉन्च?

    कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि Oppo Reno 14F 5G Star Wars एडिशन 15 नवंबर को मेक्सिको में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के लिए Oppo मेक्सिको वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी हाल ही में लाइव हुई है, जहां से इस आने वाले लिमिटेड एडिशन हैंडसेट की जानकारी मिल जाती है।

    बता दें कि ये डिवाइस ब्लैक कलर में आने वाला है और इसके रियर पैनल पर डार्थ वेडर की इमेज दिखाई दे रही है। साथ ही बॉक्स के अंदर इसके साथ एक डार्थ वेडर सिम इजेक्टर टूल भी मिलने वाला है।  

    Oppo Reno 14F 5G Star Wars Edition के स्पेसिफिकेशन्स

    इस फोन में Reno 14F 5G जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। फोन में 6.57-इंच का फुल-HD+ OLED डिस्प्ले मिल सकता है जिसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन में 240Hz तक का टच सैंपलिंग रेट मिल सकता है।

    फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट, एड्रेनो A710 GPU, 12GB तक LPDDR4X रैम मिल सकती है। साथ ही डिवाइस में 512GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकती है। डिवाइस में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है।  

    Oppo Reno 14F 5G Star Wars Edition के कैमरा स्पेक्स

    फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 14F 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जहां 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने वाला है।  साथ ही फोन में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी मिल सकता है। डिवाइस में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- Oppo का 50MP कैमरा वाला शानदार 5G फोन, 5,600mAh बैटरी समेत कई बेहतरीन फीचर्स