Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone जैसे डिजाइन में आ रहे हैं Oppo के दो नए फोन, चेक करें लॉन्च डेट और फीचर्स

    ओप्पो जल्द ही अपनी नई Oppo Reno 14 सीरीज लॉन्च करने वाला है जिसकी लॉन्च डेट कंपनी ने कंफर्म कर दी है। इस खास लॉन्च इवेंट में ओप्पो एन्को क्लिप और ओप्पो पैड एसई को भी पेश करने वाला है। ओप्पो रेनो 14 में मीडियाटेक 8400 प्रोसेसर मिल सकता है। जबकि प्रो वेरिएंट डाइमेंशन 8450 पर चलने की उम्मीद है। चलिए जानें फोन में और क्या होगा खास

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Thu, 08 May 2025 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    iPhone जैसे डिजाइन में आ रहे हैं Oppo के दो नए फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो जल्द ही अपनी रेनो 14 सीरीज के तहत दो नए फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे अगले हफ्ते चीन में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो ने Weibo पर एक पोस्ट करते हुए नई रेनो सीरीज के स्मार्टफोन के आने की पुष्टि की है। खास बात यह है कि इस नई रेनो सीरीज के फोन का डिजाइन iPhone 12 की याद दिला ला रहा। फोन को पीछे से देखने पर इसका कैमरा लेआउट आईफोन जैसा लग रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी इस ओप्पो रेनो 14 सीरीज में स्टैन्डर्ड ओप्पो रेनो 14 और रेनो 14 प्रो मॉडल पेश कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी ओप्पो पैड एसई टैबलेट और एन्को क्लिप वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स भी पेश करने वाली है। चीन में ऑनलाइन स्टोर के जरिए डिवाइस का प्री-रिजर्वेशन भी शुरू हो गया है। इसी के साथ लिस्टिंग से फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है।

    Oppo Reno 14 Series की लॉन्च डेट

    15 मई को चीन में स्मार्टफोन ब्रांड स्थानीय समयानुसार शाम 4:00 बजे यानी भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे अपनी नई ओप्पो रेनो 14 सीरीज को पेश कर सकता है। इस खास लॉन्च इवेंट में ओप्पो एन्को क्लिप और ओप्पो पैड एसई को भी पेश करने वाला है। जबकि ओप्पो ने अभी सिर्फ ओप्पो रेनो 14 सीरीज के लॉन्च को कंफर्म किया है। आने वाले ये दोनों डिवाइस ओप्पो रेनो 13 और रेनो 13 प्रो का अपग्रेड होने वाले हैं।

    फोन के टीजर इमेज से पता चलता है कि ओप्पो रेनो 14 सीरीज चार कलर ऑप्शन में आ रही है जिसमें मरमेड प्रिंसेस, हाफ समर, ग्रीन लिली पर्पल और रीफ ब्लैक में आने वाला है। ओप्पो चीन में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए प्री-रिजर्वेशन कर रहा है।

    कैसे होगा फोन का डिजाइन

    टीजर इमेज से फोन के डिजाइन का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। रेनो 14 मॉडल में डुअल रियर कैमरा यूनिट देखने को मिल रहा है। दो कैमरे वर्टिकली प्लेस किए गए हैं, जबकि तीसरा शूटर एलईडी फ्लैश के ठीक ऊपर एक अलग कैप्सूल जैसे रिंग में फिट किया गया है। फोन में सेल्फी कैमरे के लिए होल पंच कटआउट डिजाइन फ्लैट स्क्रीन पर दिख रहा है।

    दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी

    ओप्पो रेनो 14 में मीडियाटेक 8400 प्रोसेसर मिल सकता है। जबकि प्रो वेरिएंट डाइमेंशन 8450 पर चलने की उम्मीद है। फोन में बड़ी 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है जिसके साथ 80W चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

    ईयरबड्स और टैबलेट भी होगा लॉन्च

    वहीं, TWS ईयरबड्स की बात करें तो ओप्पो एनको क्लिप में ओपन-ईयर डिजाइन देखने को मिलने वाला है। जो एक बार चार्ज करने पर 9.5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। कंपनी इन्हें पर्लसेंट सी और स्टार रॉक ग्रे कलर में पेश कर सकती है। जबकि ओप्पो पैड एसई स्टारलाइट सिल्वर और नाइट ब्लू कलर में लॉन्च होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: iPhone जैसे डिजाइन में आ सकता है Oppo का ये नया फोन, फीचर्स भी आए सामने