Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone जैसे डिजाइन में आ सकता है Oppo का ये नया फोन, फीचर्स भी आए सामने

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 09:00 AM (IST)

    ओप्पो जल्द ही अपना एक और धांसू फोन ला रहा है जिसका लॉन्च से पहले डिजाइन सामने आया है। दरअसल लीक्स में कहा जा रहा है कि यह डिवाइस Oppo Reno 14 हो सकता है। फोन की दो तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें ओप्पो रेनो 14 के बैक डिजाइन और साइड प्रोफाइल को दिखाया गया है। चलिए इस डिवाइस के बारे में जानते हैं

    Hero Image
    iPhone जैसे डिजाइन में आ सकता है Oppo का ये नया फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी ओप्पो रेनो सीरीज के तहत दो नए फोन पेश किए थे जिसमें ओप्पो रेनो 13 और ओप्पो रेनो 13 प्रो मॉडल शामिल है। इन स्मार्टफोन्स के बाद अब कंपनी नेक्स्ट GEN के रेनो-सीरीज स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है। जबकि पहले लीक में बताया गया था कि रेनो 14 सीरीज में मेटल मिड-फ्रेम के साथ स्लिम और लाइटवेट डिजाइन देखने को मिलेगा लेकिन अब एक टिपस्टर ने ओप्पो रेनो 14 स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें फोन का डिजाइन सामने आया है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Reno 14 का कैसा हो सकता है डिजाइन?

    बता दें कि हाल ही में रेनो 14 प्रो मॉडल के एक लीक रेंडर में डिजाइन का खुलासा हुआ था जिसमें बताया गया था कि अपकमिंग प्रो मॉडल मौजूदा ओप्पो रेनो 13 प्रो मॉडल के जैसा दिख सकता है। वहीं, अब वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें ऐसा दावा किया गया है कि ये फोटो आगामी रेनो 14 के डिजाइन को दिखाती हैं। पिछली रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा था कि डिवाइस में मैजिक क्यूब बटन आ सकता है लेकिन अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं है।  

    कुछ ऐसा है कैमरा लेआउट

    इन तस्वीरों में ओप्पो रेनो 14 के बैक डिजाइन और साइड प्रोफाइल को दिखाया गया है। पहली तस्वीर में रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। जिसमें फोन का ऊपरी आधा हिस्सा फ्लैट व्हाइट फिनिश में काफी शानदार लग रहा है। फोन का कैमरा लेआउट R-शेप्ड में दिख रहा है, जिसमें दो कैमरे बाईं ओर रखे गए हैं और तीसरा कैमरा दूसरे कैप्सूल के शेप्ड रिंग के अंदर फिट किया गया है। इसके नीचे एक ट्रिपल LED फ्लैश दिखाई दे रही है, जिसे थोड़े रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के अंदर भी फिट किया गया है।

    Oppo Reno 14 सीरीज के खास फीचर्स

    • ओप्पो रेनो 14 और 14 प्रो में 6.58-इंच और 6.83-इंच की फ्लैट स्क्रीन हो सकती है, जिसमें 1.5K रिजाल्यूशन और OLED पैनल हो सकता है।
    • फोन में 6,000mAh की सिलिकॉन बैटरी हो सकती है।
    • दोनों फोन में ‘मैजिक क्यूब’ की होने की भी खबर है, जिसने हाल ही में लॉन्च हुए ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा में अलर्ट स्लाइडर की जगह ली है।
    • ओप्पो रेनो 14 में पेरिस्कोप कैमरा और IP68/IP69 रेटिंग हो सकती है।

    iPhone 12 जैसा डिजाइन?

    फोन का डिजाइन देखने पर iPhone 12 जैसा लग रहा है। ऐसा लगता है कि ओप्पो ने एक फ्लैट वन-पीस स्कल्प्टेड ग्लास रियर पैनल भी सेलेक्ट किया है, जो कैमरा मॉड्यूल के ठीक आसपास आईफोन की तरह उठा हुआ है। जबकि दूसरी फोटो में रियर कैमरों के बगल में केवल वॉल्यूम रॉकर बटन दिखाई दे रहे हैं। साइड प्रोफाइल से यह भी पता चलता है कि फोन कितना पतला है, जो पिछली रिपोर्ट में बताए गए पतले और हल्के डिजाइन को कंफर्म करता है।

    यह भी पढ़ें: 7,000mAh बैटरी वाले Oppo K13 5G की बिक्री भारत में शुरू, ऐसे खरीदें 16,999 रुपये में