Oppo Reno 14 FS 5G हुआ लॉन्च, 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरे से है लैस
Oppo ने Reno 14 सीरीज का नया स्मार्टफोन Oppo Reno 14 FS 5G लॉन्च कर दिया है। ये फोन 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले Snapdragon 6s Gen 1 प्रोसेसर 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा है। साथ ही 6000mAh बैटरी और 45W सुपरवूक चार्जिंग भी दी गई है। फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटरप्रूफ है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo Reno 14 FS 5G गुरुवार को कुछ मार्केट्स में लॉन्च किया गया। ये हैंडसेट Oppo Reno 14 सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है, जिसमें ग्लोबल लाइनअप में तीन मॉडल- Reno 14F, Reno 14 और Reno 14 Pro शामिल हैं। फोन में 6.57-इंच AMOLED फ्लेक्सिबल स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,400nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें Snapdragon 6 Gen 1 चिप है, जिसे 8GB RAM के साथ पेयर किया गया है। Oppo Reno 14 FS 5G में 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जो ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट का हिस्सा है। फोन IP68 + IP69 डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन रेटिंग्स के साथ आता है।
Oppo Reno 14 FS 5G फिलहाल कंपनी की लग्जमबर्ग वेबसाइट पर लिस्टेड है। ये फोन सिंगल 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। फोन की कीमत अभी सामने नहीं आई है। इसे ओपल ब्लू और ल्यूमिनस ग्रीन कलर ऑप्शन्स में सेल किया जाएगा।
Oppo Reno 14 FS 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम (nano + eSIM) सपोर्ट वाला Oppo Reno 14 FS 5G, Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है। इसमें 6.7-इंच का Full HD+ (1,080×2,372 पिक्सल) फ्लेक्सिबल AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,400nits पीक ब्राइटनेस और 397ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करती है।
Oppo Reno 14 FS 5G में Qualcomm का 6s Gen 1 चिपसेट दिया गया है। इसमें 8GB LPDDR4X RAM, 256GB UFS 3.1 स्टोरेज और Adreno 710 GPU मिलता है। ओप्पो ने इस फोन में कई AI-बेस्ड फीचर्स दिए हैं, जैसे Google का सर्किल टू सर्च, Gemini, AI ट्रांसलेट, AI कॉल समरी और AI VoiceScribe। फोटोग्राफी के लिए इसमें AI रीकंपोज, AI परफेक्ट शॉट और AI स्टाइल ट्रांसफर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
फोन के रियर में 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जिसमें Sony IMX882 सेंसर और f/1.8 अपर्चर दिया गया है। इसके साथ f/2.2 अपर्चर और 112-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। तीसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए Oppo Reno 14 FS 5G में Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1, GPS, USB OTG और USB Type-C पोर्ट सपोर्ट मिलता है। फोन का साइज 158.12×74.97×7.74mm है और इसका वजन 180g है। इसे IP68 + IP69 रेटिंग मिली है, जिससे ये डस्ट और वॉटरप्रूफ बनता है। पावर के लिए इसमें 6,000mAh बैटरी दी गई है, जो 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।