GST की नई दरें: क्या टीवी-फ्रिज की तरह स्मार्टफोन और लैपटॉप भी हो जाएंगे सस्ते?
GST On Smartphone केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में बदलाव किया है जिससे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कार और मोटरसाइकिल जैसे सामान सस्ते हो गए हैं। 28 और 12 फीसदी की जीएसटी दरें खत्म हो गई हैं अब सिर्फ 5 और 18 प्रतिशत की दरें हैं। स्मार्टफोन और लैपटॉप पर पहले भी 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था इसलिए इनकी कीमतों पर कोई असर नहीं होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने फेस्टिव सीजन से ठीक पहले जीएसटी की दरों में बड़ा बदलाव किया है। इन बदलावों के बाद से कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, कार और बहुत से सामान सस्ते हो गए हैं। सरकार ने 28 और 12 फीसदी वाले जीएसटी की दरें खत्म कर दी हैं। अब जीएसटी की सिर्फ दो दरें - 5 और 18 प्रतिशत हैं। नई दरें 22 सितंबर से लागू होनी हैं।
जीएसटी की दरों में कटौती के बाद स्मार्ट टीवी, फ्रिज, एसी और गाड़ी खरीदना सस्ता हो जाएगा। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या नई जीएसटी स्लैब आने के बाद स्मार्टफोन और लैपटॉप भी सस्ते हो जाएंगे।
अगर आप लैपटॉप या स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो क्या नई जीएसटी दरें लागू होने का इंतजार करें या अभी खरीद लेना चाहिए। यहां हम आपको डिटेल में इसकी जानकारी दे रहे हैं।
स्मार्टफोन पर कितना देना होगा जीएसटी
स्मार्टफोन पर पहले भी 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था और अब भी यह इतना ही रहेगा। यानी स्मार्टफोन पर जीएसटी की दर में बदलाव नहीं हुआ है। इसके साथ ही टैबलेट पर भी जीएसटी की यही दर लागू होगी। ऐसे में जीएसटी दरों में बदलाव का स्मार्टफोन और टैबलेट की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यानी ये पहले जितनी की कीमत पर बिकेंगे।
लैपटॉप पर कितना जीएसटी लगता है?
लैपटॉप पर भी 18 प्रतिशत की दर से ही जीएसटी लगता है। यानी अगर आप लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जीएसटी की नई दरें लागू होने का इंतजार करने में ज्यादा बेनिफिट नहीं मिलेगा। हालांकि, आप फेस्टिव सीजन सेल का इंतजार कर सकते हैं, जो अगले कुछ हफ्तों में शुरू होने वाली है। इसमें आपको बेहतर डील और डिस्काउंट मिल सकते हैं।
कौन-से इलेक्ट्रॉनिक आइटम हुए सस्ते?
नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद टीवी (32इंच और उससे बड़े साइज) फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन और डिश वॉशर जैसे इलेट्रॉनिक आइटम सस्ते हो जाएंगे। पहले इन प्रोडक्ट पर 28 प्रतिशत का जीएसटी लगता था। अब इन्हें 18 प्रतिशत पर शिफ्ट कर दिया गया है। यानी ये सीधे 10 प्रतिशत तक सस्ते हो जाएंगे।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मानें तो उनका कहना है कि जीएसटी कम होने का सीधा फायदा ग्राहकों को कम ही मिलेगा। संभव है कि कीमत 7 से 8 प्रतिशत तक कम हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें- GST दर कम होने के बाद कितना सस्ता होगा 43 इंच और उससे बड़ा Smart TV?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।