Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किलर कैमरा और 6200mAh बैटरी के साथ कल आ रही है Oppo Reno 14 सीरीज, जानें डिटेल्स

    ओप्पो कल यानी 3 जुलाई को अपनी नई Oppo Reno 14 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है जिसके तहत दो नए फोन लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने लॉन्च से पहले डिवाइस के डिजाइन का खुलासा कर दिया है जबकि चीन में लॉन्च होने की वजह से डिवाइस के फीचर्स भी पहले ही पता चल चुके हैं। चलिए इनके बारे में जानें

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Wed, 02 Jul 2025 11:15 AM (IST)
    Hero Image
    किलर कैमरा और 6200mAh बैटरी के साथ कल आ रही है Oppo Reno 14 सीरीज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो की नई रेनो 14 5G सीरीज कल दोपहर 12 बजे लॉन्च होने जा रही है। कंपनी इस लाइनअप के तहत दो नए फोन पेश करने वाली है जिसमें रेनो 14 5G और रेनो 14 प्रो 5G शामिल होगा। पहली बार दोनों डिवाइस लगभग दो महीने पहले चीन में दिखाई दिए थे और अब यह भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इन डिवाइस का वेट कर सकते हैं। कंपनी ने लॉन्च से पहले डिवाइस के डिजाइन का खुलासा कर दिया है, जबकि चीन में लॉन्च होने की वजह से डिवाइस के फीचर्स भी पहले ही पता चल चुके हैं। चलिए इन दोनों डिवाइस के बारे में जानें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Reno 14 सीरीज के फीचर्स  

    इस बार ओप्पो रेनो 14 5G सीरीज में हमें कई हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। खासकर परफॉरमेंस, कैमरा और AI फीचर्स के मामले में यह फोन काफी ज्यादा एडवांस होने वाले हैं। रेगुलर रेनो 14 5G में मीडियाटेक 8350 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जबकि रेनो 14 प्रो 5G फास्ट डाइमेंशन 8450 चिपसेट से लैस हो सकता है।

    इन दोनों डिवाइस में 16GB तक LPDDR5X रैम और UFS 3.1 पर बेस्ड 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। वहीं, रेनो 14 में 6.59-इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले तो प्रो वेरिएंट में 6.83-इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है।

    Oppo Reno 14 सीरीज के कैमरा फीचर्स  

    कैमरा फीचर्स की बात करें तो रेनो 14 प्रो में पीछे की तरफ चार 50-मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिल सकते हैं, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन वाला प्राइमरी कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड और एक 3.5x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और पोर्ट्रेट या डेप्थ के लिए 50-मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

    जबकि नॉन प्रो रेनो 14 5G में 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। हालांकि ये दोनों डिवाइस सेल्फी के लिए 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकते हैं।

    मिलेगी बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग

    बैटरी के मामले में भी दोनों ही फोन काफी शानदार होने वाले हैं जिसमें रेगुलर रेनो 14 5G 6,000mAh की बैटरी ऑफर कर सकता है जिसके साथ 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। जबकि रेनो 14 प्रो में थोड़ी बड़ी 6,200mAh की बैटरी हो सकती है।

    Oppo Reno 14 सीरीज की संभावित कीमत

    ओप्पो ने अभी तक रेनो 14 सीरीज की कीमत को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं किया है लेकिन चीन में दोनों फोन के लॉन्च से कीमत का कुछ अंदाजा मिल जाता है। चीन में रेनो 14 5G का प्राइस CNY 2,799 से शुरू हो जाता है, जो लगभग 33,200 रुपये के बराबर है।

    जबकि प्रो वेरिएंट का प्राइस CNY 3,499 यानी लगभग 41,500 रुपये है। इस हिसाब से ऐसा कहा जा रहा है कि रेनो 14 सीरीज के बेस मॉडल का प्राइस 40 हजार रुपये से कम और प्रो मॉडल का 50 हजार रुपये से कम हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Oppo Reno 14 और 14 Pro की लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगा DSLR जैसा तगड़ा जूम और बड़ी बैटरी