AI के मास्टर और कैमरे के किंग: Oppo के दो नए फोन आज लॉन्च के लिए तैयार, जानें कीमत
ओप्पो 3 जुलाई को भारत में रेनो 14 5G सीरीज लॉन्च करने जा रहा है जिसमें रेनो 14 5G और रेनो 14 प्रो 5G शामिल हैं। इन फोन में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और कई AI फीचर्स होंगे। रेनो 14 5G में 6.59-इंच की OLED स्क्रीन और रेनो 14 प्रो 5G में 6.83-इंच का डिस्प्ले हो सकता है। दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, ओप्पो आज यानी 3 जुलाई को अपने दो नए फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे ओप्पो रेनो 14 5G सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। इस लाइनअप में ओप्पो रेनो 14 5G और रेनो 14 प्रो 5G शामिल होने वाला है, जिसे मई में चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।
कंपनी ने उसके बाद कुछ दिन पहले मलेशिया में भी इसे लॉन्च किया है। अब कंपनी यह सीरीज भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने फोन के कई फीचर्स को टीज किया है और कंफर्म किया है कि यह डिवाइस 50-मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा और इसमें कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Oppo Reno 14 5G सीरीज का लॉन्च इवेंट कहां देखें?
ओप्पो रेनो 14 5G सीरीज का लॉन्च इवेंट आज आप दोपहर 12 बजे IST ओप्पो इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल के साथ-साथ YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
Oppo Reno 14 5G सीरीज की संभावित कीमत
ओप्पो रेनो 14 5G सीरीज की कीमत को लॉन्च कंपनी ने अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया है लेकिन हमें इस बात का अंदाजा है कि फोन की चीन की कीमत के हिसाब से इसकी कीमत कितनी हो सकती है। चीन में बेस ओप्पो रेनो 14 5G का प्राइस लगभग 33,200 रुपये है जबकि Reno 14 Pro 5G की कीमत लगभग 41,500 रुपये से शुरू होती है।
Oppo Reno 14 5G सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्पो के Reno 14 5G में 6.59-इंच की फ्लैट OLED स्क्रीन देखने को मिल सकती है, जबकि Reno 14 Pro 5G में 6.83-इंच का डिस्प्ले हो सकता है। दोनों डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करेंगे और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएंगे। ओप्पो के रेनो 14 5G में मीडियाटेक 8350 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
जबकि ओप्पो रेनो 14 प्रो 5G में मीडियाटेक 8450 प्रोसेसर मिल सकता है। सीरीज के दोनों ही फोन कई कमाल के AI फीचर्स भी ऑफर करेंगे जिसमें AI रीकंपोज, AI परफेक्ट शॉट, AI स्टाइल ट्रांसफर, AI लाइव फोटो 2.0, AI रीकंपोज और AI वॉयस एन्हांसर देखने को मिलेगा।
कैमरा भी होगा बेहद कमाल
फोटोग्राफी लवर्स के लिए ओप्पो रेनो 14 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा, जिसमें सोनी IMX882 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 3.5x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा।
दूसरी तरफ रेनो 14 प्रो 5G में क्वाड रियर कैमरा होगा। जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का OV50E इमेजिंग सेंसर, 50-मेगापिक्सल का OV50D सेंसर, 3.5x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलेगा।
मिलेगी 6,200mAh की बड़ी बैटरी
सेल्फी के लिए दोनों ही डिवाइस 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर करेंगे। रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि ओप्पो रेनो 14 5G में 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जबकि रेनो 14 प्रो 5G थोड़ी बड़ी 6,200mAh बैटरी ऑफर कर सकता है जो वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी ऑफर करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।