Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Reno 14 5G सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर; जानें संभावित कीमत

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 09:00 PM (IST)

    Oppo Reno 14 5G सीरीज जल्द भारत में लॉन्च होगी। इसमें Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G शामिल हो सकते हैं। Reno 14 में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर 6.59-इंच डिस्प्ले 6000mAh बैटरी मिल सकती है। वहीं Reno 14 Pro में Dimensity 8450 चिप 6.83-इंच डिस्प्ले 6200mAh बैटरी हो सकती है।

    Hero Image
    Oppo Reno 14 5G Series को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo ने सोशल मीडिया के जरिए कंफर्म किया कि Reno 14 5G सीरीज जल्द इंडिया में लॉन्च होगी। Oppo ने सिर्फ Reno 14 5G सीरीज का जिक्र किया, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G शामिल होंगे, जो क्रमशः Reno 13 और Reno 13 Pro के सक्सेसर हैं। ये लाइनअप मई में चीनी मार्केट में अनवील हुआ था। Oppo Reno 14 Pro 5G में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट है, जबकि वनिला मॉडल MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर के साथ आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च टीजर

    Oppo ने अपने X हैंडल के जरिए Reno 14 5G सीरीज के इंडिया लॉन्च को टीज किया है। हालांकि अभी लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की गई है, फोन को ‘कमिंग सून’ टैग के साथ लिस्ट किया गया है। लीक्स से मिली जानकारी के मुताबिक, लॉन्च इवेंट जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकता है।

    टीजर इमेज में Reno 14 5G सीरीज स्मार्टफोन का ग्रीन वेरिएंट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ दिख रहा है। Oppo ने फोन्स के लिए एक डेडिकेटेड वेबपेज भी सेटअप किया है। ये भी कंफर्म हुआ कि सीरीज जल्द ही दूसरे ग्लोबल मार्केट्स में ऑफिशियल होगी।

    Oppo Reno 14 5G सीरीज की कीमत और संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    Oppo Reno 14 5G सीरीज की कीमत का खुलासा अभी बाकी है, हालांकि फोन्स की कीमत उनके चीनी काउंटरपार्ट्स जैसी हो सकती है। Reno 14 5G की शुरुआती कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 2,799 (लगभग 33,200 रुपये) रखी गई है। वहीं, Reno 14 Pro 5G की कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए CNY 3,499 (लगभग 41,500 रुपये) तय की गई है। बता दें कि Oppo Reno 13 5G और Reno 13 Pro 5G इंडिया में 49,999 रुपये और 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश हुए थे।

    चीनी मार्केट में, Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro में Android 15-बेस्ड ColorOS 15, 50-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर्स और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल मेन कैमरे दिए गए हैं। Reno 14 में 6.59-इंच डिस्प्ले है और ये MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर पर चलता है। दूसरी ओर, Reno 14 Pro मॉडल में 6.83-इंच डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया गया है।

    Oppo Reno 14 में 6,000mAh की बैटरी है, जबकि Reno 14 Pro में 6,200mAh बैटरी मिलती है। दोनों 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं, जबकि Pro वर्जन 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें: सोचेंगे हम, बोलेगा सिस्टम: दिमाग पढ़ने की तकनीक तैयार, वैज्ञानिकों ने किया कमाल