12GB रैम की ताकत के साथ नए अवतार में लॉन्च हुआ OPPO Reno 13 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खूबियां
OPPO Reno 13 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च हो गया है। कंपनी ने फोन का नया कलर ऑप्शन स्काई ब्लू पेश किया है। इसके साथ ही इसे 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च मार्केट में उतारा गया है। ओप्पो के इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OPPO Reno 13 और Reno 13 Pro स्मार्टफोन भारत में जनवरी में लॉन्च हुए थे। ओप्पो की ये स्मार्टफोन Reno 12 लाइनअप के सक्सेसर हैं। अब कंपनी ने Reno 13 स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है। यह फोन स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। कलर ऑप्शन, रैम और स्टोरेज के अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन के हार्डवेयर में कुछ भी बदलाव नहीं किए हैं। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन की कीमत और खूबियों के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
OPPO Reno 13 के नए वेरिएंट की कीमत
OPPO Reno 13 स्मार्टफोन का नया ब्लू कलर और 12GB + 512GB वेरिएंट को भारत में 43,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस वेरिएंट की सेल 20 मार्च से फ्लिपकार्ट, OPPO ई-स्टोर और कंपनी के रिटेल आउटलेट शुरू होगी। बता दें कि ओप्पो का यह मॉडल भारत में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 37,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।
OPPO Reno 13 की खूबियां
OPPO Reno 13 स्मार्टफोन में 6.59-इंच का 1.5K माइक्रो-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इस फोन की डिस्प्ले Corning Gorilla Gass 7i प्रोटेक्शन सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony LYT600 OIS लेंस है, जिसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कहीं आप भी अब तक गलत तरीके से तो नहीं चला रहे इंटरनेट? ऑनलाइन दुनिया में सेफ रहने के लिए जानें जरूरी टिप्स
OPPO Reno 13 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया गया है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 GPU दिया गया है। ओप्पो का यह फोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर रन करता है। इस फोन में 5600mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, और USB Type-C पोर्ट मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।