Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Pad SE की लॉन्च डेट कंफर्म, 9340mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये कमाल फीचर्स

    ओप्पो जल्द ही भारत में अपना नया टैबलेट ओप्पो पैड एसई लॉन्च करने जा रहा है। यह टैबलेट 3 जुलाई को ओप्पो रेनो 14 5G सीरीज के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 11 इंच की एलसीडी आई-केयर डिस्प्ले और 9340mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। ओप्पो पैड एसई में डुअल-टोन फिनिश और दो कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। टैबलेट में 33W सुपरVOOC चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 01 Jul 2025 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    Oppo Pad SE की लॉन्च डेट कंफर्म

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी वक्त से नया टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, ओप्पो ने कुछ वक्त पहले अपने पैड एसई को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था जिसे अब कंपनी भारत में भी लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि यह टैबलेट ओप्पो रेनो 14 5G सीरीज के साथ भारत में पेश किया जा सकता है। टैबलेट के कुछ खास फीचर्स और कलर ऑप्शंस को भी टीज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैबलेट के भारतीय वेरिएंट में भी ग्लोबल वेरिएंट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। डिवाइस 11 इंच की एलसीडी आई-केयर डिस्प्ले से लैस हो सकता है जिसके साथ 9,340mAh की बैटरी मिल सकती है। चलिए इस नए अपकमिंग टैबलेट के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    Oppo Pad SE की लॉन्च डेट

    दरअसल ओप्पो इस नए पैड एसई को भारत में 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाला है जिसके साथ ओप्पो रेनो 14 5G सीरीज को भी पेश किया जाएगा। टैबलेट में डुअल-टोन फिनिश देखने को मिल सकती है जिसे स्टारलाइट सिल्वर और ट्विलाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

    Oppo Pad SE में क्या-क्या होगा खास?

    फीचर्स की बात करें तो ओप्पो पैड एसई के भारतीय वेरिएंट में 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 11 इंच का एलसीडी आई-केयर डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। स्क्रीन को लो ब्लू लाइट और Flicker-free परफॉर्मेंस के लिए दो TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन भी मिलते हैं। साथ ही टैबलेट में 33W सुपरVOOC चार्जिंग सपोर्ट और 9,340mAh की बैटरी मिल सकती है। टैबलेट में खास स्मार्ट पावर सेविंग मोड भी देखने को मिल सकता है।

    ओप्पो पैड एसई के ग्लोबल वेरिएंट में मीडियाटेक G100 चिपसेट देखने को मिल रहा है और यह एंड्रॉइड 15-बेस्ड ColorOS 15.0.1 के साथ आता है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

    Oppo Pad SE की कितनी है कीमत?

    कीमत की बात करें तो चीन में इस टैबलेट के 6GB + 128GB वेरिएंट का प्राइस CNY 899 यानी लगभग 11,000 रुपये है। जबकि 8GB + 128GB वेरिएंट का प्राइस CNY 1,099 यानी लगभग 13,000 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट का प्राइस CNY 1,299 यानी लगभग 15,500 रुपये है। हालांकि भारत में इसका प्राइस थोड़ा ज्यादा हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Oppo Reno 14 और 14 Pro की लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगा DSLR जैसा तगड़ा जूम और बड़ी बैटरी