भारत में जुलाई के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकता है Oppo का ये नया टैबलेट, मिल सकती है 9340mAh की बैटरी
Oppo Pad SE जुलाई में भारत में लॉन्च होगा। टैबलेट के इंडियन वेरिएंट में 11-इंच 2K LCD डिस्प्ले, MediaTek Helio G100 प्रोसेसर, 8GB RAM और 9340mAh बैटरी 33W चार्जिंग के साथ मिलने की उम्मीद है। इसकी कीमत 11,000 रुपये से शुरू हो सकती है।

Oppo Pad SE को भारत में जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo Pad SE मई में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में अनवील हुआ था। अब, Oppo भारत में टैबलेट लाने की तैयारी कर रहा लगता है। चाइनीज टेक ब्रांड ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक नई रिपोर्ट बताती है कि Oppo Pad SE भारत में जुलाई में लॉन्च होगा। टैबलेट MediaTek Helio G100 चिपसेट के साथ आता है। Oppo Pad SE में 9340mAh बैटरी दी गई है, जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
टिप्स्टर योगेश बरार ने MySmartPrice के साथ मिलकर दावा किया है कि Oppo Pad SE जुलाई के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च होगा। टैबलेट को Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro के साथ अनाउंस करने की बात कही गई है। जारी टीजर में बताया गया है कि इन्हें अपकमिंग Amazon Prime Day सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ये सेल 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच होगी।
Oppo Pad SE मई में चीन और मलेशिया में लॉन्च हुआ था, जिसकी कीमत 6GB RAM और 128GB स्टोरेज बेस वेरिएंट के लिए क्रमशः CNY 899 (लगभग 11,000 रुपये) और MYR 699 (लगभग 14,000 रुपये) थी। ये नाइट ब्लू, स्टारलाईट सिल्वर, नाइट ब्लू सॉफ्ट एडिशन और स्टारलाईट सिल्वर सॉफ्ट एडिशन (चीनी से ट्रांसलेटेड) कलर ऑप्शन्स में पेश हुआ था।
Oppo Pad SE के स्पेसिफिकेशन्स
उम्मीद है कि Oppo Pad SE का इंडियन वेरिएंट अपने चाइनीज काउंटरपार्ट जैसे स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करेगा। चीन में लॉन्च किया गया मॉडल Android 15 बेस्ड ColorOS 15.0.1 पर रन करता है और इसमें 11-इंच 2K रेजोल्यूशन (1200x1920) LCD डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz तक रिफ्रेश रेट है। इसमें MediaTek Dimensity G100 चिपसेट है, जिसे 8GB तक RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
Oppo Pad SE में 5-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है। इसमें 9340mAh की बैटरी है, जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक फीचर है।
यह भी पढ़ें: AC से पानी टपकने की समस्या से हैं परेशान? तो इन टिप्स से पाएं राहत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।