Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AC से पानी टपकने की समस्या से हैं परेशान? तो इन टिप्स से पाएं राहत

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 09:30 PM (IST)

    गर्मी और उमस के बीच AC से पानी टपकने की समस्या आम है। इसकी मुख्य वजह ड्रेन पाइप का ब्लॉक होना या एयर फिल्टर का गंदा होना हो सकता है। ड्रेन पाइप के ब्लॉक होने से पानी बाहर नहीं निकल पाता और इंडोर यूनिट से लीक होने लगता है। वहीं, गंदा एयर फिल्टर एयरफ्लो को कम कर देता है, जिससे इवैपोरेटर कॉयल पर बर्फ जम जाती है और पिघलने पर पानी टपकता है। इस समस्या को ठीक करने के लिए ड्रेन पाइप और एयर फिल्टर को साफ करना या बदलना चाहिए।

    Hero Image

    AC से पानी टपकने की समस्या से हैं परेशान? तो इन टिप्स से पाएं राहत

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के कई इलाकों में इन दिनों कभी बरसात तो कभी भीषण गर्मी ने हालत खराब कर रखी है। गर्मी के बीच हो रही इस बरसात ने उमस को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। ऐसे में अब इस चिपचिपी गर्मी से AC ही राहत दे सकता है, लेकिन कई बार AC के इस्तेमाल के दौरान ज्यादा उमस होने की वजह से AC से पानी टपकने लगता है। अगर आपके AC से भी अब पानी के छींटे आने लगे हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इसकी वजह और कैसे इसे ठीक करें इसके बारे में बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रेन पाइप ब्लॉक तो नहीं

    दरअसल AC रूम में मौजूद नमी को खींचकर पानी के रूप में बाहर निकालता है। यह पानी ड्रेन पाइप से बाहर जाता है, लेकिन अगर ड्रेन पाइप में गंदगी, धूल या किसी वजह से यह ब्लॉक हो जाए तो AC को पानी बाहर निकलने में दिक्कत होती है। इसी के चलते पानी पाइप के रास्ते इंडोर यूनिट में ही लीक होने लगता है और ठंडी हवा के साथ रूम में गिरने लगता है।

    तो अब कैसे करें ठीक?

    अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो सबसे पहले ड्रेन पाइप की सफाई करें। पाइप में किसी तरह की रुकावट या जमा कचरा हो तो उसे क्लीन करें। वहीं, अगर जरूरत हो तो आप इसके लिए सर्विस इंजीनियर की मदद भी ले सकते हैं।

    एयर फिल्टर भी बन सकता है वजह

    इतना ही नहीं AC का एयर फिल्टर भी ज्यादा गंदा होने पर यह समस्या पैदा कर सकता है। गंदा फिल्टर एयरफ्लो को काफी ज्यादा कम कर देता है, जिसकी वजह से इवैपोरेटर कॉयल ज्यादा ठंडी होने के बाद बर्फ जमाने लगती है। बाद में यही बर्फ पिघलने के बाद AC से पानी टपकने लगता है। ऐसे में आपको हर 15 दिन बाद एयर फिल्टर को निकालकर अच्छे से क्लीन करना चाहिए। जरूरत हो तो फिल्टर भी चेंज करवा लें।

    यह भी पढ़ें :  AC Tips: बस थोड़ी देर चलाकर बंद न करें AC, जान लें बिजली बचाने के ये आसान तरीके; हर कोई नहीं जानता!