इस सस्ते फोन की सेल भारत में हो गई शुरू, आज खरीदेंगे तो मिलेगा 10,999 रुपये में; बेजोड़ है मजबूती
Oppo K13x 5G भारत में आज यानी 27 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। ये फोन 23 जून को लॉन्च हुआ था और ये फोन 360° डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी और MIL-STD 810-H सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और AI फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।
Oppo K13x 5G की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo K13x 5G भारत में आज यानी 27 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। ये फोन 23 जून को लॉन्च हुआ था और ये 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी और एन्हांस ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD 810-H सर्टिफिकेशन के साथ आता है। ये MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस है और कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड फीचर्स सपोर्ट करता है। बायर्स Oppo K13x 5G को कई ऑफर्स के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनल्स के जरिए खरीद सकते हैं।
Oppo K13x 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता
Oppo K13x 5G की भारत में कीमत 4GB RAM + 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए 11,999 रुपये से शुरू है। ये 6GB और 8GB RAM वेरिएंट्स में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। दोनों रैम वर्जन को 128GB स्टोरेज के साथ, क्रमशः 12,999 रुपये और 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
फोन को मिडनाइट वायलेट और सनसेट पीच कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया गया है और इसे आज 27 जून, दोपहर 12:00 बजे IST से Flipkart और ऑफिशियल Oppo India स्टोर के जरिए ग्राहक खरीद सकते हैं।
कस्टमर्स पहले दिन सेल में चुनिंदा बैंक ऑफर्स के साथ 4GB और 6GB वेरिएंट्स पर 1,000 रुपये और 8GB वेरिएंट पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं। ये ऑफर्स Oppo K13x 5G की कीमत को क्रमशः 10,999 रुपये, 11,999 रुपये और 12,999 रुपये तक कम कर देंगे। अल्टरनेटिवली ग्राहक 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और तीन महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन चुन सकते हैं।
Oppo K13x 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
डुअल SIM (नैनो + नैनो) सपोर्ट वाला Oppo K13x 5G Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर रन करता है। इसमें 6.67-इंच HD+ (720 x 1,604 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले स्प्लैश टच और ग्लोव टच टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है।
Oppo K13x 5G 6nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। Oppo ने फोन को Gemini, AI समरी, AI रिकॉर्डर और AI Studio जैसे कई AI-बेस्ड फीचर्स से लैस किया है।
फोटोग्राफी के लिए Oppo K13x 5G डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है।
Oppo K13x 5G के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। फोन में डस्ट और वाटर इनग्रेस के खिलाफ IP65-रेटेड बिल्ड है। साथ ही ये MIL-STD 810-H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसके अलावा ड्यूरेबिलिटी के लिए बायोमिमेटिक स्पंज शॉक एब्जॉर्प्शन सिस्टम भी इसमें दिया गया है। Oppo K13x 5G में 6,000mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।