Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo, Vivo और Realme के ये फोन अगले हफ्ते होंगे लॉन्च, कीमत और फीचर्स यहां जानिए

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 04:45 PM (IST)

    अगले हफ्ते भारत में Oppo Vivo और Realme के ये नए फोन लॉन्च होने जा रहे हैं। इस लिस्ट के दो फोन तो ऐसे हैं जिसमें आपको 7000mAh और एक फोन में उससे भी बड़ी बैटरी देखने को मिल रही है। यही नहीं एक डिवाइस में तो आपको 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी। यानी ये फोन आप धूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Hero Image
    Oppo, Vivo और Realme के ये फोन अगले हफ्ते होंगे लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी टाइम से नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, अगले हफ्ते भारतीय बाजार में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं जिसमें आपको शानदार कैमरा, बड़ी बैटरी से लेकर कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं। हमने आपके लिए इन तीन अपकमिंग स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट तैयार की है। साथ ही इन आने वाले स्मार्टफोन्स के कुछ फीचर्स के बारे में भी बताया है। चलिए इन सभी स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OPPO K13 5G

    ओप्पो का यह नया फोन कल यानी 21 अप्रैल 2025, को लॉन्च होने जा रहा है जिसमें आपको 6.67-इंच AMOLED, Full HD+, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। यही नहीं फोन में दमदार Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर भी मिलेगा। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है।

    इसके अलावा फोन में दमदार 7000mAh की बड़ी बैटरी और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 के साथ आ सकता है और इसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है। डिवाइस को आप Flipkart और OPPO India वेबसाइट से खरीद सकेंगे।

    Vivo T4 5G

    यह फोन भी अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने जा रहा है जिसकी लॉन्च डेट 22 अप्रैल 2025 है। वीवो टी4 5जी में आपको 6.77 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स हो सकती है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसे एड्रेनो 720 ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

    सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच ओएस 15 मिल सकता है। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,300mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है। Vivo T4 की कीमत भी लगभग 20,000 से 25,000 रुपये के बीच हो सकती है।

    Realme 14T 5G

    Realme भी 24 अप्रैल को अपना नया फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसमें आपको कई कमाल के फीचर्स मिलने वाले हैं। डिवाइस 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर कर सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 6300 प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा सकता है और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकती है। डिवाइस आउट ऑफ दी बॉक्स Android 15-बेस्ड Realme UI पर चल सकता है।

    इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000 mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Realme 14T 5G की कीमत 8GB रैम और 128GB वैरिएंट के लिए 17,999 रुपये हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: भारत में इस दिन लॉन्च होगा Oppo A5 Pro 5G, मिलेगी 5,800mAh की बैटरी और IP69 रेटिंग

    comedy show banner
    comedy show banner