Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में इस दिन लॉन्च होगा Oppo A5 Pro 5G, मिलेगी 5,800mAh की बैटरी और IP69 रेटिंग

    Oppo A5 Pro 5G के लिए ऑफिशियल लॉन्च डेट को कंपनी ने कंफर्म कर दिया है। साथ ही ओप्पो ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग डिटेल भी बता दी है। इस फोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP69 बिल्ड मिलेगा। पिछले साल के अंत में Oppo A5 Pro 5G को चीन में लॉन्च किया गया था। फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ आता है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Fri, 18 Apr 2025 04:07 PM (IST)
    Hero Image
    Oppo A5 Pro 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo ने आधिकारिक तौर पर भारत में Oppo A5 Pro 5G के लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। साथ ही, कंपनी ने इस अपकमिंग 5G फोन की बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग डिटेल्स भी रिवील किए हैं। हैंडसेट में डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग होने की पुष्टि हुई है। Oppo A5 Pro 5G को पिछले साल के अंत में चीन में लॉन्च किया गया था। ये MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट से लैस है और इसमें 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी टेक कंपनी ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज के जरिए पुष्टि की कि Oppo A5 Pro 5G भारत में 24 अप्रैल को अनवील किया जाएगा। ये IP69 रेटिंग और ड्रॉप रेसिस्टेंस के लिए डैमेज-प्रूफ 360-डिग्री आर्मर बॉडी के साथ आएगा। हैंडसेट में 200 प्रतिशत नेटवर्क बूस्ट फीचर होने का दावा किया गया है, जो चैलेंजिंग एनवायरनमेंट में सीमलेस कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है।

    Oppo A5 Pro 5G में 5,800mAh की बैटरी होगी, जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये दिखाता है कि इंडियन वेरिएंट की बैटरी चीनी वेरिएंट की तुलना में छोटी होगी। चीनी मॉडल में 6,000mAh की बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था।

    Oppo A5 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    Oppo A5 Pro 5G का चीनी वेरिएंट Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है और इसमें 6.7-इंच का फुल-HD+ (1,080 x 2,412 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक RAM और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

    फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

    Oppo A5 Pro 5G का ग्लोबल वेरिएंट, जो यूके जैसे मार्केट्स में बिकता है, 5,800mAh बैटरी और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है। Oppo A5 Pro 5G को चीन में दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए CNY 1,999 (लगभग 23,300 रुपये) थी।

    यह भी पढ़ें: OPPO K13 स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च डेट से उठा पर्दा, 7000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर