OPPO K13 स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च डेट से उठा पर्दा, 7000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर
OPPO K13 स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च का ऑफिशियल एलान हो गया है। यह फोन भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो का यह फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इस फोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर ऑफर करगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OPPO ने आखिरकार OPPO K13 स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च की डेट का एलान कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपकमिंग फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन और डिजाइन को लेकर भी जानकारी शेयर की है। ओप्पो के इस फोन के प्राइसिंग रेंज को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी हैं। यह अपकमिंग फोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए OPPO K12x स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा।
OPPO K13 कब होगा लॉन्च?
OPPO K13 स्मार्टफोन भारत में 21 अप्रैल को लॉन्च होगा। इस फोन को फ्लिपकार्ट से 20 हजार रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Flipkart पर लाइव हुई माइक्रोसाइट पर इस फोन के डिजाइन और रियर कैमरा मॉड्यूल की झलक देखने को मिलती है। इस फोन स्क्वायरिश कैमरा आइलैंड मिलेगा। फोन को आइसी पर्पल और प्रिज्म ब्लैक कलर ऑप्शन में लाया जाएगा।
No lags. No heat. No excuses. The #OPPOK13 is here for one thing—flawless gameplay every single time. Launching on 21st April. #LiveUnstoppable #OPphone
Know more: https://t.co/O13McKcGgn pic.twitter.com/bMEB3A7AmZ
— OPPO India (@OPPOIndia) April 14, 2025
OPPO K13 की खूबियां
OPPO K13 स्मार्टफोन को लेकर कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन 8GB रैम के साथ 256GB तक की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। संभव है कि इस फोन को दो या तीन वेरिएंट में लाया जा सकता है।
ओप्पो के अपकमिंग फोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें 7000mAh की बैटरी के साथ 80W तक की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में OPPO का इंटेलिजेंट चार्जिंग इंजन 5.0 के फीचर जैसे एक्सटेंट चार्जिंग प्रोटेक्शन, इंटेलिजेंट चार्जिंग डिकलेरिएशन, चार्जिंग अपर लिमिट और कोल्ड मोड मिलेंगे।
ओप्पो के इस फोन में 5700mm² Vapour चैंबर और 6000mm² ग्रेफीन सीट मिलेगी। OPPO K13 स्मार्टफोन में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। इस सेंसर को लेकर कंपनी का दावा है कि यह गीले हाथ होने पर भी सटीक तरीके के काम करेगा।
अपकमिंग OPPO K13 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो कई AI फीचर्स जैसे - क्लियरिटी इन्हैंसर, अनब्लर, रिफ्लेक्शन रिमूवर और इरेजर जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।
कंपनी कन्फर्म कर चुकी है इस फोन को ColorOS 15 के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें स्क्रीन ट्रांसलेटर, एआई राइटर और एआई समरी जनरेटर जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: iPhone ही नहीं iPad भी पूरी तरह बदल जाएगा, iPadOS 19 में Apple कर सकता है तीन बड़े अपग्रेड!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।