Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone ही नहीं iPad भी पूरी तरह बदल जाएगा, iPadOS 19 में Apple कर सकता है तीन बड़े अपग्रेड!

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 01:00 PM (IST)

    एप्पल आईफोन के साथ-साथ आईपैड के लिए भी नया सॉफ्टवेयर अपडेट पेश कर सकता है जिसमें कई नए फीचर्स और तीन बड़े अपग्रेड मिलने की बात कही गई है। जिस तरह iOS 19 में visionOS जैसा लुक दिखने को मिल सकता है तो उसी तरह दूसरी तरफ iPadOS 19 में आपको macOS जैसा लुक मिल सकता है। इस अपग्रेड के साथ iPad भी पूरी तरह से बदल जाएगा।

    Hero Image
    iPhone ही नहीं iPad भी पूरी तरह बदल जाएगा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल जल्द ही बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट पेश कर सकता है जिसके साथ iPhone का लुक पूरी तरह बदल जाएगा। दरअसल, कंपनी जल्द ही iOS 19 लेकर आ रही है, इसी बीच एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी iPadOS 19 को भी पेश कर सकती है। जैसे iOS 19 में visionOS जैसा लुक देखने को मिल सकता है, तो उसी तरह दूसरी तरफ iPadOS 19 में आपको macOS जैसा लुक देखने को मिल सकता है। इसका मतलब है कि iPhone ही नहीं बल्कि नए अपडेट के साथ iPad भी पूरी तरह बदल जाएगा। चलिए इसके बारे में जानें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए अपडेट में तीन बड़े अपग्रेड

    ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन का कहना है कि iPadOS 19 में हमें इस बार तीन बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। इस साल का अपग्रेड Productivity, मल्टीटास्किंग और ऐप विंडो मैनेजमेंट पर फोकस करेगा। जिससे आपको iPad पर ही मैक जैसा एक्सपीरियंस मिल सकता है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि एप्पल जून में आयोजित होने वाले WWDC 2025 के दौरान आगामी सॉफ्टवेयर अपग्रेड को पेश कर सकता है। WWDC 2025 में कंपनी iOS 19, iPadOS 19 पेश कर सकती है।

    iPhone 17 Air की भी दिखेगी झलक?

    बता दें कि हाल ही में एप्पल ने घोषणा की है कि उसका नेक्स्ट इवेंट WWDC 2025 इस बार 9 जून से 13 जून तक चलेगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी घोषणाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि एप्पल इंटेलिजेंस में भी कंपनी कई बड़े अपग्रेड कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में iPhone लाइन-अप में एक नए प्रोडक्ट iPhone 17 Air को भी पेश कर सकती है लेकिन इसकी संभावना काफी कम है।

    iPhone में भी मिलेगा काफी कुछ नया

    iPadOS 19 को लेकर तो ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन iOS 19 के बारे में काफी लीक्स सामने आ चुके हैं जिसमें बताया गया है कि इसका नया लुक कैसा हो सकता है। पिछली रिपोर्ट्स में बताया गया है कि iOS 19 एक नए डिजाइन इंटरफेस के साथ आ सकता है। नए अपडेट के साथ आपको एक नया कंट्रोल सेंटर, नए आइकॉन और एप्पल के ऐप्स में नया लुक देखने को मिल सकता है जो ओवरऑल एक्सपीरियंस को काफी ज्यादा जबरदस्त बना देगा।  

    एप्पल इंटेलिजेंस के नए फीचर्स

    इसके अलावा एप्पल अपने इस इवेंट में एप्पल इंटेलिजेंस के नए फीचर्स से भी पर्दा उठा सकता है जबकि कुछ फीचर्स अभी भी सही से काम नहीं कर रहे हैं इन्हें भी फिक्स किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में तो Summary Notifications वाले AI फीचर को गड़बड़ी के चलते रोलबैक भी करना पड़ा था। जिसके बाद इस फीचर को कंपनी सुधार करके फिर से रोल आउट किया। 

    यह भी पढ़ें: iOS 19 के साथ बदल जाएगा iPhone का पूरा Look, जानिए क्या कुछ मिलेगा नया